Three Arrested for Murder Over Illicit Affair Victim Run Over by Canter अवैध संबंधों में की युवक की हत्या, साक्ष्य मिटाने को कैंटर से कुचला था शव, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsThree Arrested for Murder Over Illicit Affair Victim Run Over by Canter

अवैध संबंधों में की युवक की हत्या, साक्ष्य मिटाने को कैंटर से कुचला था शव

Badaun News - जरीफनगर पुलिस ने अवैध संबंधों के चलते कैंटर से कुचलकर युवक मनोहर की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने मनोहर को नशीली दवाई देकर बेहोश किया और फिर उसे नदी के पुल पर रखकर कैंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 30 Aug 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
अवैध संबंधों में की युवक की हत्या, साक्ष्य मिटाने को कैंटर से कुचला था शव

अवैध संबंधों के चलते कैंटर से कुचलकर युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को जरीफनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या की वारदात में इस्तेमाल किए कैंटर और बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। मामला नौ मार्च 2025 का है। मूलरूप से सहसवान कोतवाली के लघुपुरा व हाल निवासी धोवरखेड़ा थाना जरीफनगर के रहने वाले ओमकार ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि बेटे मनोहर को घर से बुलाकर ले जाने के बाद हत्या कर दी थी। आरोपियों ने गवाहों को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

वहीं, पुलिस ने दीपक, विशाल, मोहित, सर्वेश और रामप्रताप चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने दीपक व विशाल को गिरफ्तार कर विवेचना की तब पता चला कि सामने आया कि जरीफनगर के ही गांव मदारपुर के रहने वाला दिनेश भी हत्या में शामिल है। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि मनोहर का दीपक की बहन से अवैध संबंध था। इसी के चलते दीपक ने मनोहर को अपने दोस्त दिनेश के घर जुनावई में ले जाकर चाय में नशीली दवाई एवं शराब पिलाकर बेहोश कर दिया। नौ मार्च की रात में मनोहर ने दिनेश की मदद से युवक को उस्मानपुर महाबा नदी के पुल पर रखकर उसके ऊपर कैंटर चढ़ा हत्या कर दी थी। विवेचना के दौरान की गई पूछताछ में दीपक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कैंटर और एक बाइक को बरामद कर लिया। पुलिस ने विशाल निवासी धोवरखेड़ा, दीपक निवासी गांव उस्मानपुर और दिनेश उर्फ बांकेलाल निवासी मदारपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं मुकदमे में नामजद सर्वेश ,मोहित और राम प्रताप चौहान की नामजदगी झूठी निकली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।