ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंजिले में 350 मौतों की इस बार न हो पुर्नावृत्ति : राकेश

जिले में 350 मौतों की इस बार न हो पुर्नावृत्ति : राकेश

बरेली मंडल बरेली ऐडी हेल्थ को सीएमओ कार्यालय व्यवस्थाओं में फेल मिली है, डाक्टरों के आने-जाने और नौकरी करने का कोई हिसाब-किताब नहीं मिला...

बरेली मंडल बरेली ऐडी हेल्थ को सीएमओ कार्यालय व्यवस्थाओं में फेल मिली है, डाक्टरों के आने-जाने और नौकरी करने का कोई हिसाब-किताब नहीं मिला...
1/ 2बरेली मंडल बरेली ऐडी हेल्थ को सीएमओ कार्यालय व्यवस्थाओं में फेल मिली है, डाक्टरों के आने-जाने और नौकरी करने का कोई हिसाब-किताब नहीं मिला...
बरेली मंडल बरेली ऐडी हेल्थ को सीएमओ कार्यालय व्यवस्थाओं में फेल मिली है, डाक्टरों के आने-जाने और नौकरी करने का कोई हिसाब-किताब नहीं मिला...
2/ 2बरेली मंडल बरेली ऐडी हेल्थ को सीएमओ कार्यालय व्यवस्थाओं में फेल मिली है, डाक्टरों के आने-जाने और नौकरी करने का कोई हिसाब-किताब नहीं मिला...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 17 Jul 2019 02:06 AM
ऐप पर पढ़ें

बरेली मंडल बरेली ऐडी हेल्थ को सीएमओ कार्यालय व्यवस्थाओं में फेल मिली है, डाक्टरों के आने-जाने और नौकरी करने का कोई हिसाब-किताब नहीं मिला है।

डाक्टर व बाबू गायब मिले हैं, जिनका जबाव तलब किया है और सीएमओ को उपस्थिति रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं। कार्यालय के पीकदार कोने व गंदगी से बजबजाते कूड़ेदान की दुर्गंध ऐडी के सिर को चढ़ गई तो अफसरों को खरीखोटी सुना डाली। खुले तारों को देखकर खुलकर बोले कार्यालय को सुधार लो पहली और आखिरी चेतावनी है।

अब कार्रवाई को तैयार रहना।मंगलवार की दोपहर में ऐडी हेल्थ बरेली डॉ. राकेश कुमार दुबे दोपहर 12 बजे कार्यालय पहुंच गए। ऐडी ने कार्यालयों का निरीक्षण किया और शौचालयों में बदबू आते देख नाराज हो गए और सीएमओ कक्ष में बैठक गए। संचारी रोग अभियान की समीक्षा की और फिर ऐडी ने सीएमओ से कहा कि बदायूं में चार महीने सबसे बड़ी समस्या संक्रामक रोगों की है, जो हर बार फैलती है और लोगों की मौत होती है, कहा सुना जाता है कि पिछले वर्ष 300-350 लोगों की बीमारियों से मौत हुई थी और तत्कालीन सीएमओ निलंबित हुए थे। ऐसी पुर्नावृत्ति इस बार न हो और लोगों की मौत न हो। इसलिए अभी से लग जाओ खुद रोजाना गांव जाओ और टीम को ले जाओ। मलेरिया विभाग से कह दो गांव में डेरा डाल ले और रोजाना छिड़काव करे। अगर इस बार पिछले वर्ष की तरह लोगों की जान गई तो समझ लेना नौकरी खतरे में रहेगी। स्वच्छता में कार्यालय फेलऐडी राकेश दुबे ने निरीक्षण के बाद सीएमओ से कहा कि कार्यालय तुम्हारा फेल है, हर कार्यालय में गंदगी की भरमार है और पीक मारमारकर गंदगी फैला रखी है, यह सब नहीं चलेगा। सबसे पहले कार्यालय को सुधारो और साफ रखो।

यह गायब मिले अफसरनवागत ऐडी के तेवर कुछ अलग ही दिखे हैं। कार्यालय का निरीक्षण और अफसर, बाबूओं का रजिस्टर चेक किया तो प्रभारी सीएमओ व एसीएमओ समेत कई बाबू गायब मिले हैं। जिसमें प्रभारी सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह, एसीएमओ डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. केके जौहरी गायब मिल मिले। जिस पर ऐडी ने सभी को कड़ी चेतावनी दी है कि गायब न रहें और समय से ड्यूटी करें।

फील्ड में जाएं सीएमओ को बताकर जरूर जाएं। गायब बाबुओं से सुधर जाओ अब लापरवाही नहीं चलेगी।पहला निरीक्षण था, व्यवस्थाएं देखने गए थे। सीएमओ कार्यालय की व्यवस्थाएं तो खुश लायक नहीं हैं, गंदगी बहुत है। डाक्टरों के आने-जाने की जानकारी नहीं रहती है, उपस्थित लगती नहीं है।

गायब डाक्टर स्टाफ से जबाव मांगा है। संक्रामक रोगों को लेकर सीएमओ से कहा पिछले वर्ष जैसी पुनावृत्ति न हो।

डॉ. राकेश कुमार दुबे, ऐडी हेल्थ बरेली

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें