Thieves Target Retired Soldier s Home Steal Jewelry Worth 8 Lakhs बंद घर का ताला तोड़कर रिटायर्ड फौजी के घर से आठ लाख की चोरी , Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsThieves Target Retired Soldier s Home Steal Jewelry Worth 8 Lakhs

बंद घर का ताला तोड़कर रिटायर्ड फौजी के घर से आठ लाख की चोरी

Badaun News - रिटायर्ड फौजी चंद्रपाल के बंद घर में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल होकर अलमारी से लाखों रुपये के जेवरात और घरेलू सामान चुरा लिए। घटना की जानकारी बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 29 Dec 2024 01:53 AM
share Share
Follow Us on
बंद घर का ताला तोड़कर रिटायर्ड फौजी के घर से आठ लाख की चोरी

चोरों ने रिटायर्ड फौजी के बंद घर को अपना निशाना बना लिया। चोर मेनगेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के जेवर व घरेलू सामान चोरी कर लिए। रिटायर्ड फौजी अपने गांव गए थे। उनके बच्चे दवा लेने को बरेली चले गए थे। शनिवार सुबह बच्चे बरेली से घर पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। बच्चों ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिस पर फौजी अपने घर पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल इलाके के मोहल्ला नाहर खां सराय की शुक्रवार रात की है। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव जोरीनगला निवासी चंद्रपाल पुत्र वीरसहाय रिटायर्ड फौजी हैं। उन्होंने वर्ष 2008 में शहर के मोहल्ला नाहर खां सराय में मकान बना लिया था। वह गांव में रहकर खेतीबाड़ी का काम देखते हैं। जबकि उनकी पत्नी पड़ोस के गांव गंगपुर खाम के परिषदीय विद्यालय में शिक्षामित्र हैं। चंद्रपाल के दो बेटियां सोनाली व खुशी एवं दो बेटे ऋषभ व अनुज शहर वाले मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। चंद्रपाल शहर वाले मकान पर आते जाते रहते हैं।

बताया जाता है कि फौजी चंद्रपाल व उनकी पत्नी गांव में थी। जबकि बेटी सोनाली अपने भाई अनुज के साथ दवा लेने बरेली चली गई थी। दवा लेने के बाद वह बरेली में स्थित अपनी रिश्तेदारी में रुक गई थी। शाम को उनकी दूसरी बेटी खुशी भी घर में ताला लगाकर अपने भाई ऋषभ के साथ बरेली चली गई। बंद घर को देखकर चोरों ने उसे अपना निशाना बना लिया। चोर मेनगेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने का हार, चैन, चार सोने की चूड़ी, कानों के झाले, कुंडल, कमरबंद, दो अंगूठी, टीका,पायल एवं घरेलू सामान चोरी कर ले गए। इसके बाद चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। शनिवार सुबह बच्चे जब घर पहुंचे तो घर का सामान तितरबितर देखा। अलमारी में रखा सामान था। बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। आनन-फानन में चंद्रपाल पत्नी के साथ शहर वाले घर पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। गृहस्वामी चंद्रपाल ने बताया कि चोर करीब आठ लाख रुपये के जेवर व सामान चोरी कर ले गए।

रात्रि गश्त के पुलिस के दावे खोखले

भले ही पुलिस रात्रि गश्त के दावे करती हो, लेकिन सच्चाई इसके ठीक विपरीत है। सच्चाई तो यह है कि पूरी रात पुलिस की आहट न तो गलियों में सुनाई देती है और न हीं सड़कों पर। जिससे चोर बैखौफ होकर वारदातों को अंजाम देते हैं और सामान समेट कर आसानी से फरार हो जाते हैं। कार्रवाई के नाम पर पुलिस अंधेरे में लकीर पीटती रहती है। अधिकतर मामलों में देखा गया है कि पुलिस चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करती।

पूर्व में हुई चोरियों का नहीं हुआ खुलासा

उझानी निवासी नवीशेर ककराला रोड पर बैल्डिंग का काम करते हैं। बीतीरात चोर उनकी दुकान में नकब लगाकर हजारों रुपये कीमत का सामान समेत कर फरार हो गए।

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के कस्बा ओरछी में 22 दिसंबर की रात चोरों ने सरसों के तेल के कारखाने को अपना निशाना बना डाला। चोर यहां से करीब सवा लाख रुपये का सामान पार कर ले गए।

छह सितंबर को चोरों ने थाना मूसाझाग के गांव करौलिया के दो घरों को अपना निशाना बनाया। गांव निवासी सत्यपाल के घर से चोर लाखों रुपये के जेवरात व लाइसेंसी बंदूक व 19 कारतूस से भरी पेटी चोरी कर ले गए। इसके बाद चोरों ने गांव के नन्हें के घर को अपना निशाना बनाया। चोर नन्हे के घर से सोने की चैन,चांदी की पायल व दो हजार रुपये नकद चुराकर ले गए। पुलिस न तो लाईसेंसी बंदूक बरामद कर सकी है और न ही चोरों का पता लगा सकी है। पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते लोगों में दहशत का माहौल है।

मामला संज्ञान में नहीं है और न ही पीड़ित की ओर से कोई तहरीर मिली है। अगर घटना हुई है तो पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

राकेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।