Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsThieves Steal Jewelry Worth Lakhs from Empty House in Ujani
मानकपुर में बंद घर पर चोरों का धावा, जेवर-नगदी समेटी

मानकपुर में बंद घर पर चोरों का धावा, जेवर-नगदी समेटी

संक्षेप: Badaun News - बीती रात उझानी क्षेत्र के मानकपुर गांव में चोरों ने एक बंद घर से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। पीड़िता रोशना बी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू...

Wed, 3 Sep 2025 05:18 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बदायूं
share Share
Follow Us on

बीती रात चोरों ने एक बंद घर से सोने-चांदी के लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़िता ने उझानी कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना उझानी क्षेत्र के गांव मानकपुर की है। गांव के रहने वाली महिला रोशना बी पत्नी नवाब अली अपने तीन बच्चों के साथ घर में अकेली रहती है। वह रात को तीनों बच्चों को लेकर गांव में ही अपने मायके सोने चली जाती है। पति नवाब अली, देवर गुलजार, जेठ जाहिद अली दिल्ली में रहते हैं, जबकि दो देवर अस्मत और रहमत अपनी सास के साथ मुंबई में रहते हैं।

सोमवार की रात अज्ञात समय में चोर छत के रास्ते घर में घुस आए और तीन कमरों का ताला काटकर सामान चोरी कर ले गए। रोशना बी के कमरे से सोने का टीका, झूले, कानों के टॉप्स, पति की सोने की अंगूठी, चांदी की पाजेब और हाथफूल चोरी हो गए। वहीं, देवर गुलजार के कमरे से 50 हजार की नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी हुए। हालांकि जेठ जाहिद अली का कमरा सुरक्षित पाया गया। पीड़िता रोशना बी ने बताया कि उसके घर में कुल चार कमरे हैं, जिनमें एक में वह रहती है और बाकी तीन कमरों में उसके जेठ और देवर का सामान रहता है। चोरों ने तीन कमरों के ताले आरी से काट दिए थे। मौके पर पहुंची पुलिस इन ताले को अपने साथ ले गई है। रोशना बी सुरक्षा की दृष्टि से रोजाना रात में अपने तीनों बच्चों के साथ मायके सोने चली जाती है और सुबह सात बजे घर लौटती है। मंगलवार की सुबह जब वह घर लौटी तो नजारा देखकर दंग रह गई। घर के दरवाजे की खिड़की खुली थी और कमरों में रखी अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था।