गैस एजेंसी के ताले तोड़कर इन्वर्टर-बैटरी चोरी
Badaun News - अज्ञात चोरों ने किसान भारत गैस सर्विस गैस एजेंसी में चोरी की। चोरों ने दरवाजे के ताले तोड़कर इन्वर्टर, बैटरी और हार्ड डिस्क चुरा ली। गैस एजेंसी के संचालक डोरीलाल ने बताया कि इससे पहले भी चोरी की...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 17 Sep 2025 03:58 AM

अज्ञात चोरों ने गैस एजेंसी के ताले तोड़कर इन्वर्टर, बैटरी और अन्य सामान चोरी कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव नदायल स्थित किसान भारत गैस सर्विस गैस एजेंसी संचालक डोरीलाल ने बताया कि चोर दरवाजे के ताले तोड़कर अंदर घुसे और इन्वर्टर, बैटरी, हार्ड डिस्क आदि सामान ले गए। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी गैस एजेंसी को चोर निशाना बना चुके हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




