कुएं में गिरी महिला रस्सी की मदद से निकाली
हैंडपंप पर पानी भरने गई एक महिला पैर फिसलने के कारण पास ही स्थित कुआं में जा...
हैंडपंप पर पानी भरने गई एक महिला पैर फिसलने के कारण पास ही स्थित कुआं में जा गिरी।
इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने सूझबूझ से काम लेते हुए रस्सी का फंदा बनाकर कुआं में डाला। इस पर आसानी से महिला बैठ गई। जिसके बाद लोगों ने उसे निकाला। कस्बा के शुक्रवार बाजार में एक कुआं स्थित है।
यहां कस्बा के ही नन्हें की पत्नी सर्वेशा देवी पास में लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई थीं। अचानक उनका पैर फिसला और वो कुआं में जा गिरीं। हादसे में वह घायल हो गईं। परिजनों समेत आसपास मौजूद लोगों को इसकी भनक लगी और भीतर झांककर देखा तो सर्वेशा दर्द से कराह रही थीं।
लोगों ने उन्हें हिम्मत बंधाई और रस्सी का झूलानुमा फंदा बनाकर नीचे डाला गया। किसी तरह सर्वेशा उस फंदे पर बैठीं तो लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर खींचा। इस बीच लोगों को यह डर भी सताता रहा कि कहीं अधर रास्ते में रस्सी साथ न छोड़ दे। सर्वेशा सकुशल निकल आईं तो परिजनों ने राहत की सांस ली।
