ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंसात दिवसीय रासेयो शिविर का हुआ समापन

सात दिवसीय रासेयो शिविर का हुआ समापन

शहर के दास कॉलेज के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का गुरुवार को समापन हो गया।

सात दिवसीय रासेयो शिविर का हुआ समापन
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंFri, 07 Feb 2020 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के दास कॉलेज के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का गुरुवार को समापन हो गया। शिविर से लौटे सभी स्वयंसेवियों को प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सक्सेना आशीर्वाद दिया।

उन्होंने कहा कि शिविर संपन्न हुआ है पर जीवन पूरा का पूरा बचा हुआ है। मुख्य अतिथि डॉ. मधु शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, डॉ. वेदप्रिय, आचार्य अमरेश्वर एवं अन्य गुरुकुल प्राधिकारियों की उपस्थिति को विनम्रता पूर्वक याद किया। अच्छे व्यवहार के लिए बेस्ट स्वयंसेवक का पुरस्कार सुदयवीर को, प्रबंधकीय आइडल का पुरस्कार हर्ष कटारिया को एवं सांप्रदायिक सौहार्द के लिए मोहम्मद असीस को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. सुधाकर शर्मा, डॉ. बीएन शुक्ल, डॉ. आशीष कुमार गुप्ता, डॉ. धर्मेश शर्मा, डॉ. आरके शर्मा, मयंक सक्सेना, विनोद कुमार, राजेंद्र कुमार मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें