ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंपीसी शर्मा की संपत्ति कुर्क

पीसी शर्मा की संपत्ति कुर्क

गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे पीसी शर्मा की संपत्ति अखिरकार कुर्क कर ली गई। पीसी शर्मा साधना हत्याकांड में आरोपी थे। पिछले दिनों हाईकोर्ट से उनकी जमानत हो चुकी थी। उसके बाद पुलिस प्रशासन ने हत्याकांड...

पीसी शर्मा की संपत्ति कुर्क
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 03 Aug 2017 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे पीसी शर्मा की संपत्ति अखिरकार कुर्क कर ली गई। पीसी शर्मा साधना हत्याकांड में आरोपी थे। पिछले दिनों हाईकोर्ट से उनकी जमानत हो चुकी थी। उसके बाद पुलिस प्रशासन ने हत्याकांड के सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ कई थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर की विवेचना कर रहे कादरचौक एसओ ने पीसी शर्मा की एक करोड़ 10 लाख, 50 हजार 381 रुपए की संपत्ति, भूमि, प्लाट, वाहन, व कई बैंकों में जमा नगदी को राज्य सरकार के हित में जब्त किए जाने की रिपोर्ट डीएम को दी थी। जिस पर डीएम ने पीसी शर्मा की चल अचल संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए है। साथ ही सभी बैंक प्रबंधकों को आग्रिम आदेशों तक किसी प्रकार के भुगतान करने पर रोक लगा दी है। साथ ही कुर्क की गई अचल संपत्ति के प्रबंधन के लिए सिविल लाइंस थाना प्रभारी को प्रशासक नियुक्त किया है। यह था मामला23 मई 2016 को एडीजीसी साधना शर्मा कोर्ट से काम निपटाकर वापस स्कूटी से अपने घर जा रही थी। तभी जिरौलिया के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। इस मामले में साधना शर्मा की बहन विपर्णा गौड़ ने पीसी शर्मा, यासीन, ग्रीश, इशरत, पिंटू, मस्ताना, राजू के खिलाफ हत्या व सजिश का मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल इस मामले में पीसी शर्मा जमानत पर थे। कुर्क की कार्रवाई गैंगस्टर के मुकदमे फरार चलने के कारण की गई। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई खानापूर्ति है। पुलिस ने गांव की संपत्ति कुर्क की। शहरों में मौजूद चल-अचल संपत्ति शमिल नहीं की हैं। पत्नी, बच्चों के नाम संपत्ति के साथ कई वाहनों भी नहीं कुर्क किएविपर्णा गौड़, मृतक साधना शर्मा की बहन व मुकदमे की पैरोकारगैंगस्टर की कार्रवाई पीसी शर्मा के खिलाफ की गई थी। उसमें फरार होने के कारण विधिक प्रक्रिया अमल में लाते हुए सम्पत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई है। चंद्रप्रकाश, एसएसपी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें