ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंदरोगा करेंगे जमीन पर कब्जा मामले की जांच

दरोगा करेंगे जमीन पर कब्जा मामले की जांच

तत्कालीन नायब तहसीलदार विनय शुक्ला समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने के आरोप के प्रकरण की जांच अब पुलिस शुरू कर...

दरोगा करेंगे जमीन पर कब्जा मामले की जांच
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 19 Oct 2020 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

तत्कालीन नायब तहसीलदार विनय शुक्ला समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने के आरोप के प्रकरण की जांच अब पुलिस शुरू कर देगी। अदालत के आदेश पर पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया और एसआई राजेंद्र कुमार को इसकी विवेचना सौंपी गई है। आने वाले दिनों में पुलिस सही स्थिति का पता लगा लेगी।

सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कटरा ब्राह्मपुर निवासी सुभाष चंद्र ने अदालत में तत्कालीन नायब तहसीलदार विनय शुक्ला समेत तत्कालीन लेखपाल, ऊपरपारा निवासी मोहम्मद फखरे आलम, कटरा आलमशाह निवासी मोहम्मद उमर, मौजमपुर गांव निवासी बहादुर सिंह, जहानाबाद निवासी विनोद व लाखन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को अर्जी दी थी। इसमें कहा था कि गालमपट्टी इलाके में मौजूद जमीन पर आरोपीगण काबिज रहे और बाद में बेच दी। उसके लिए फर्जी दस्तावेज भी तैयार किये गये। अदालत ने सिविल लाइंस थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश का आदेश दिया। इस पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया। वहीं एसआई राजेंद्र कुमार को जांच सौंपी गई है। ताकि सही स्थिति का पता लग सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें