ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंआतिशबाजी की चिंगारी से किसान का भूसा व उपले जले

आतिशबाजी की चिंगारी से किसान का भूसा व उपले जले

बारात में चली आतिशबाजी की चिंगारी से किसान के पशुओं का भूसा व उपले जल गए। किसान ने आग से करीब 60 हजार रुपये का नुकसान आंका है। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर जरीफनगर पुलिस को दी है। जरीफनगर क्षेत्र के...

आतिशबाजी की चिंगारी से किसान का भूसा व उपले जले
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 17 Jun 2019 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

बारात में चली आतिशबाजी की चिंगारी से किसान के पशुओं का भूसा व उपले जल गए। किसान ने आग से करीब 60 हजार रुपये का नुकसान आंका है। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर जरीफनगर पुलिस को दी है। जरीफनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर कलां निवासी नत्थू सिंह पुत्र पदम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार की रात गांव में संभल जिले के गांव पवसरा से बारात आई था।

बारात चढत के दौरान हुई आतिशबाजी की चिंगारी उसके भूसे की बुर्जी व उपले के बटिया में गिर गई। जिससे उसमें आग लग गई। आग से पशुओं का चारा भूसा एवं उपले जल गए। ऐसे में अब उसके पशुओं को खिलाने का चारा भी नहीं बचा है। पीड़ित किसान इस घटना में काफी नुकसान बता रहा है। आरोप है कि उसने आतिशबाज से आतिशबाजी चलाने को मना किया, लेकिन आतिशबाज ने उसकी एक न सुनी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें