ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंशांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न करायी जाये परीक्षा

शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न करायी जाये परीक्षा

यूपीटीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराने के लिये बुधवार को डीएम दीपा रंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में अफसरों के साथ बैठक की। डीएम ने...

शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न करायी जाये परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 20 Jan 2022 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बदायूं। संवाददाता

यूपीटीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संपन्न कराने के लिये बुधवार को डीएम दीपा रंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में अफसरों के साथ बैठक की। डीएम ने परीक्षा के संबंध में परीक्षा में लगे संबंधित अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। परीक्षा संपन्न कराने को स्टेटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिये हैं।

डीएम ने कहा कि 23 जनवरी को परीक्षा दो पालियों में 20 केंद्रों पर संपन्न होगी। दोनों पालियों में 16121 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। डीएम ने कहा परीक्षा कोरोना काल में हो रही है। ऐसे में सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 को लेकर जारी की गयी गाइड लाइन फॉलो करानी है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो पाये। इसके लिए सभी व्यवस्थायें परीक्षा से पहले पूरी कर ली जायें।

डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से 12.30 बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 02:30 बजे से पांच बजे तक संपन्न होगी। प्रथम पाली में 9940 एवं द्वितीय पाली में 6181 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया मौजूद थे।

एक केंद्र पर दो पर्यवेक्षक

शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिये पुलिस बल, सचल दल प्रभारी एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पर्यवेक्षक केंद्रवार तैनात करने के निर्देश डीएम ने दिये हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरें दुरुस्त के निर्देश भी डीएम ने जारी किये हैं।

एक घंटे पहले दिया जायेगा प्रवेश

डीआईओएस ने बताया कि परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से एक घंटे पहले प्रवेश दिया जायेगा एवं आधा घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी के पास अपने प्रवेश-पत्र, काले बाल प्वाइंट पेन के अतिरिक्त कोई पुस्तक, कागज, कैलकूलेटर, स्लाइड रूल, चार्ट गणितीय/संख्यिकी सारणी, फोन के अलावा अन्य किसी प्रकार इलेक्ट्रानिक सामग्री नहीं होनी चाहिये।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

जीआईसी, जीजीआईसी, राजकीय डिग्री कालेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, मदर एथीना, ब्लूमिंगडेल, डीपॉल स्कूल, दास कालेज, गिंदो देवी महिला महाविद्यालय, एसके कालेज, राजाराम महिला इंटर कालेज, इस्लामियां इंटर कालेज, केदारनाथ महिला इंटर कालेज, पार्वती आर्य कन्या इंटर कालेज, सिंगलर गर्ल्स इंटर कालेज, नगर पालिका गर्ल्स इंटर कालेज, कुवंर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कालेज, विज्ञानंद इंटर कालेज, लाला छोटे लाल राधे श्याम नव युवक इंटर कालेज, शिवदेवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में परीक्षा करायी जायेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें