Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTemple Priest Exposed as Mastermind in Fake Robbery Incident at Raghu Nath Temple
भटौली में मंदिर लूट का मास्टरमाइंड निकला पुजारी

भटौली में मंदिर लूट का मास्टरमाइंड निकला पुजारी

संक्षेप: Badaun News - भटौली गांव के रघुनाथ मंदिर में हुई कथित लूट का पर्दाफाश हुआ है। मंदिर के पुजारी ने खुद पर हमले और लूट का झूठा नाटक रचा था। जब पुलिस ने जांच की, तो CCTV फुटेज में पुजारी खुद मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए...

Tue, 29 July 2025 04:43 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बदायूं
share Share
Follow Us on

कोतवाली इलाके के भटौली गांव स्थित रघुनाथ मंदिर में कथित लूट की घटना का पर्दाफाश हो गया है। जिस लूट की जानकारी खुद मंदिर के पुजारी ने दी थी, उसी में वह मुख्य साजिशकर्ता निकला। रविवार रात पुजारी ने मंदिर में तोड़फोड़ और खुद पर हमला किए जाने की झूठी कहानी रची। पुजारी ने मंदिर संरक्षक को फोन कर बताया कि बदमाशों ने मंदिर में लूटपाट की और उसे घायल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गहराई से जांच शुरू की। घटना संदिग्ध लगने पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच के दौरान मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, तो सारा राज खुल गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कैमरे में पुजारी खुद ही मंदिर में तोड़फोड़ करता और कैमरे तोड़ने की कोशिश करता नजर आया। पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। मामले में मंदिर संरक्षक ने सोमवार दोपहर पुजारी के खिलाफ दातागंज कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुजारी से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की परत-दर-परत पड़ताल जारी है।