Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTeen Drowns in River While Swimming with Friends Search Underway
दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया किशोर डूबा, तलाश जारी

दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया किशोर डूबा, तलाश जारी

संक्षेप: Badaun News - अलापुर के उपरैला गांव में 17 वर्षीय किशोर सुमित अपने दोस्तों के साथ सोत नदी में नहाने गया था, जहां वह डूब गया। उसके लापता होने की जानकारी के बाद पुलिस और परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे हैं। सुमित...

Fri, 5 Sep 2025 04:51 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बदायूं
share Share
Follow Us on

अलापुर/ ककराला, हिटी। दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया किशोर डूब गया। किशोरी की तलाश में पुलिस और परिवार के लोग मिलकर तलाश कर रहे हैं। डूबने के बाद लापता हुए किशोर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला अलापुर थाना क्षेत्र के उपरैला गांव का है। यहां के रहने वाले पंकज माथुर का 17 साल का बेटा सुमित गुरुवार को गांव के दोस्तों के साथ सोत नदी में नहाने गया था। इसी दौरान वह नदी में डूबने के बाद लापता हो गया। इसके बाद साथ में नहा रहे बच्चों ने गांव में जाकर जानकारी दी। जिसके बाद सुमित की तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मौके पर पहुंची ककराला चौकी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई, लेकिन देर शाम तक सुमित कोई पता नहीं चल सका। परिवार के लोगों ने बताया कि सुमित गांव के ही राजकीय विद्यालय में दसवीं का छात्र था। गुरुवार दोपहर स्कूल से लौटने के बाद वह दोस्तों के साथ उपरैला की सोत नदी पर नहाने गया था। बताया जाता है कि कपड़े उतारकर जैसे ही वह नदी में कूदा, तेज बहाव में बह गया और देखते ही देखते गहराई में समा गया। साथ में मौजूद उसके साथी शोर मचाने लगे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक सुमित पानी में लापता हो चुका था। ग्रामीणों का कहना है कि रपटा पुल लंबे समय से पानी में डूबा है। लोग जान जोखिम में डालकर इसे पैदल पार करने को मजबूर हैं। यही कारण है कि आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुल पर पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।