Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTeen Dies from Electric Shock while Charging Mobile Phone
करंट मौत--एक--ये लीड न बनाना--लीड आयेगी--अलर्ट डालेंगे---मोबाइल चार्ज करते समय किशोर को लगा करंट, मौत

करंट मौत--एक--ये लीड न बनाना--लीड आयेगी--अलर्ट डालेंगे---मोबाइल चार्ज करते समय किशोर को लगा करंट, मौत

संक्षेप: Badaun News - अलापुर के जखेली गांव में 14 वर्षीय किशोर राजकुमार की मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से मौत हो गई। पंखे के तार के संपर्क में आने से हादसा हुआ। परिवार ने शव को पोस्टमार्टम के बिना घर ले जाने का फैसला...

Fri, 5 Sep 2025 04:52 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बदायूं
share Share
Follow Us on

अलापुर, संवाददाता। मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के दौरान करंट से किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। परिवार के लोग बिना पोस्टमार्टम की कार्रवाई के शव साथ घर ले गए हैं। गांव जखेली निवासी यादराम के पांच बच्चे हैं, दो बहन और तीन भाई। सबसे छोटा पुत्र राजकुमार 14 वर्ष कक्षा नौ का छात्र था। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे अपनी घर में लगे बिजली के बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगा था। इसी बोर्ड में पंखे के तार लगे थे। जैसे ही चार्जर लगाया तो पंखे का एक तार बोर्ड से निकलकर छात्र के हाथ से छू गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

करंट लगने से वह नीचे गिर पड़ा। पास में रखी पानी से भरी बाल्टी भी गिर गई जिससे करंट और दौड़ गया। वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गया। आनन फानन में परिजन छात्र को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल परिवार के लोग पुलिस को बिना सूचना दिए शव अपने घर वापस ले गए।