शिक्षण संस्थानों में मनाया गया शिक्षक दिवस
Badaun News - बिल्सी में खैरी रोड स्थित शिशु शिक्षा सदन स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया, जहाँ सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बाबा इंटरनेशनल स्कूल में भी इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर के...

बिल्सी। नगर के खैरी रोड स्थित शिशु शिक्षा सदन स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। डायरेक्टर रजनीश शर्मा, शिवम शर्मा एवं प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा द्वारा एनए इंटर कालेज के सेवानिवृत्त शिक्षक भगवती प्रसाद गुप्ता, तेजपाल सिंह यादव एवं बेसिक शिक्षा परिषद से रिटायर हुए प्रेमनारायन शर्मा को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इधर, बाबा इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभारंभ डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं साधना वार्ष्णेय ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने डॉ.राधाकृष्णन के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी एवं प्रशासक अमित माहेश्वरी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




