उझानी में टैंकर की टक्कर से शिव मंदिर हुआ क्षतिग्रस्त
Badaun News - नगर के बाईपास मानकपुर पुलिया पर स्थित शिव मंदिर में एक टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे मंदिर की पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। पुजारी ने अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। सीसीटीवी फुटेज में...

नगर के बाईपास मानकपुर पुलिया पर स्थित शिव मंदिर में टैंकर ने टक्कर मार दी। जिससे मंदिर की पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। सुबह होने जब लोगों मंदिर की बिल्डिंग को क्षतिग्रस्त देखा तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मंदिर के पुजारी ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। गुरुवार की रात पौने 12 बजे के करीब टैंकर ने मंदिर के बाहरी पिलर में बैक करते समय टक्कर मार दी। जिससे मंदिर की पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। दीवारों से लिंटर दो इंच से ज्यादा हट गया। मंदिर के पुजारी प्रमोद राठौर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सामने के जियो पंप की सीसीटीवी फुटेज में टैंकर को देखा लेकिन टैंकर का नंबर पता नहीं चल सका। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार टैंकर मंदिर में टक्कर लगते ही फरार हो गया। पुलिस ने मंदिर की मरम्मत कराने और टैंकर का पता लगाने का भरोसा देकर लोगों को शांत किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।