ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंक्रय केंद्र पर गेहूं बेचते डीएम ने पकड़ा संदिग्ध पकड़ा

क्रय केंद्र पर गेहूं बेचते डीएम ने पकड़ा संदिग्ध पकड़ा

सरकार की मंशा है कि कृषकों को उनके हक की वाजिब रकम मिले और उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। दलालों को सरकारी क्रय केंद्र में प्रवेश न करने दिया जाए। मजदूर को उसकी मेहनत की मजदूरी...

क्रय केंद्र पर गेहूं बेचते डीएम ने पकड़ा संदिग्ध पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 25 Apr 2018 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार की मंशा है कि कृषकों को उनके हक की वाजिब रकम मिले और उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। दलालों को सरकारी क्रय केंद्र में प्रवेश न करने दिया जाए। मजदूर को उसकी मेहनत की मजदूरी रोजाना दी जाए तथा गेहूं बेचने आने वाले किसानों को उचित व्यवस्थाएं प्रदान की जाएं। वहीं माफियाओं को क्रय केंद्रों के पास कोई जगह नहीं दी जाए। इसके बाद भी डीएम ने क्रय केंद्र पर संदिग्ध को पकड़ लिया और गेहूं तौल पर रोक लगा दी।बुधवार को डीएम दिनेश कुमार सिंह ने भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र जगत का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिए कि मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान प्रतिदिन किया जाए। किसानों को 72 घंटे के भीतर उनके गेहूं के वज़न के अनुसार 1735 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि किसान के गेहूं के वज़न के अनुसार रसीद दी जाए तथा किसी भी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाए। डीएम ने कृषक भूरे पुत्र मोहर सिंह निवासी रूपपुर से पूछा कि किसका गेहूं है एवं डीएम के अन्य किसी सवाल का वह कोई जवाब न दे सका, डीएम ने उसको संदिग्ध मानते हुए क्रय प्रभारी को उसका गेहूं न तोले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषक अपने गांव में जाकर अन्य किसानों को बताएं कि अपना गेहूं केवल सरकारी क्रय केंद्र पर ही बेंचे। गेहूं खरीद की समस्या पर करें फोनजिले में गेहूं खरीद को लेकर माफिया दूर रहें। इसके लिए डीएम दिनेश कुमार सिंह ने किसानों से कहा कि किसी भी कृषक को गेहूं की तौल कराने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हो तो तत्काल उनके नम्बर 9454417525 पर फोन करें। क्रय केंद्र पर पहुंचकर सीधे डीएम की बात कराएं। इसके अलावा एसडीएम को भी फोन करके शिकायत कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें