ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूं80 घण्टे बाद चालू हुई बेल्तुआ उपकेंद्र से बिजली सप्लाई

80 घण्टे बाद चालू हुई बेल्तुआ उपकेंद्र से बिजली सप्लाई

ईसानगर क्षेत्र में कलुआपुर गांव के पास 33 केवीए की अंडर ग्राउंड केबल जलने से ईसानगर धौरहरा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में ठप हुई बिजली सप्लाई 80 घण्टे...

80 घण्टे बाद चालू हुई बेल्तुआ उपकेंद्र से बिजली सप्लाई
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 23 May 2021 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

खमरिया/सिसैया।

ईसानगर क्षेत्र में कलुआपुर गांव के पास 33 केवीए की अंडर ग्राउंड केबल जलने से ईसानगर धौरहरा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में ठप हुई बिजली सप्लाई 80 घण्टे बाद शनिवार को देर रात बहाल हो सकी। बिजली चालू होने के बाद भी लगातार ट्रिपिंग होती रही।

ईसानगर के बेल्तुआ उपकेंद्र से जुड़े 200 गांवों को करीब 80 घण्टे बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। ग्रामीण इलाकों में घरों में लगे इनवर्टर की बैट्रियां तक डिस्चार्ज हो गईं। गर्मी से लोग बेहाल लोगों को बिजली सप्लाई शुरू होने के बाद राहत मिली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें