ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंजरैठा गांव में दो पक्षों में जमकर जमकर पथराव

जरैठा गांव में दो पक्षों में जमकर जमकर पथराव

पंचायत चुनाव के परिणामों के आने के बाद हिंसा का दौर शुरू हो हो गया। जरीफनगर के जरैठा में पूर्व प्रधान की पत्नी की हार के बाद जीती प्रत्याशी के घर पर...

पंचायत चुनाव के परिणामों के आने के बाद हिंसा का दौर शुरू हो हो गया। जरीफनगर के जरैठा में पूर्व प्रधान की पत्नी की हार के बाद जीती प्रत्याशी के घर पर...
1/ 2पंचायत चुनाव के परिणामों के आने के बाद हिंसा का दौर शुरू हो हो गया। जरीफनगर के जरैठा में पूर्व प्रधान की पत्नी की हार के बाद जीती प्रत्याशी के घर पर...
पंचायत चुनाव के परिणामों के आने के बाद हिंसा का दौर शुरू हो हो गया। जरीफनगर के जरैठा में पूर्व प्रधान की पत्नी की हार के बाद जीती प्रत्याशी के घर पर...
2/ 2पंचायत चुनाव के परिणामों के आने के बाद हिंसा का दौर शुरू हो हो गया। जरीफनगर के जरैठा में पूर्व प्रधान की पत्नी की हार के बाद जीती प्रत्याशी के घर पर...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 04 May 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

दहगवां। पंचायत चुनाव के परिणामों के आने के बाद हिंसा का दौर शुरू हो हो गया। जरीफनगर के जरैठा में पूर्व प्रधान की पत्नी की हार के बाद जीती प्रत्याशी के घर पर समर्थकों ने पथराव कर दिया। जिसमें दोनों ओर से आठ लोग घायल हुये। पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया।

मतगणना के दूसरे दिन शांति स्वरूप इंटर कालेज जरीफनगर में एक के बाद नतीजे आने शुरू हुये। जिसमें विकास खंड दहगवां के गांव जरैठा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें शाहजहां पत्नी मोहम्मद रजा ने अपनी प्रतिद्वंदी साफिया बेगम पत्नी लताफत हुसैन को मात देते हुए 125 वोट से जीत गयीं।

हार देख लताफत हुसैन अपने समर्थकों सहित पहले ही घर पहुंच गये। जीते हुए प्रधान पद के दावेदार शाहजहां के समर्थकों का आरोप है कि हार से बौखलाए साफिया बेगम के समर्थकों ने जमकर पत्थरबाजी कर दी। दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी में हारे पक्ष की ओर से साफिया बेगम पत्नी लताफत हुसैन की तरफ से लइक अहमद पुत्र जमील अहमद, इकरा पुत्री आशिक अली, मुनाजिर अली पुत्र अय्यूब अली, मुकीतुल पुत्र इबनेहसन, इबनेहसन पुत्र जाकिर हसन घायल हो गये। जीते पक्ष शाहजहां पत्नी मोहम्मद रजा की तरफ से कैशर अली पुत्र अफसर अली, अनस पुत्र रईस अहमद व समद 8 वर्ष पुत्र अम्बर अली समेत तीन लोग घायल हो गये। दोनों तरफ से पुलिस को तहरीर दे दी गयी है। पुलिस ने जीते हुए एक पक्ष के दर्जन भर लोगों को हिरासत में कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें