ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूं खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक

खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक

एसडीबी पब्लिक स्कूल में फिट इंडिया के तहत मटका फोड़, रिंग द टार्गेट, आर्चरी, टेल द डंकी, बैलेंस द रिंग, बॉल थ्रो, बोलिंग, 50 मीटर रेस, बुक बैलेंस रेस, ऑब्जेक्ट कलेक्टिंग रेस, हिप हॉप रेस, रिवर्स रेस,...


खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 05 Dec 2019 02:09 AM
ऐप पर पढ़ें

एसडीबी पब्लिक स्कूल में फिट इंडिया के तहत मटका फोड़, रिंग द टार्गेट, आर्चरी, टेल द डंकी, बैलेंस द रिंग, बॉल थ्रो, बोलिंग, 50 मीटर रेस, बुक बैलेंस रेस, ऑब्जेक्ट कलेक्टिंग रेस, हिप हॉप रेस, रिवर्स रेस, एवं वन लैग रेस प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।

निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत कराई। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होते हैं। पढ़ाई से समय निकालकर खेल जरूर खेलना चाहिए। प्रधानाचार्य मीनू एल बत्रा ने बच्चों को उत्साहित करते हुए खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। पीजीटी शारीरिक शिक्षा मनोज चौहान ने विद्यार्थियों को खेलों की बारीकियां बताईं। विशेष स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता का ये रहा रिजल्ट

बुक बैलेंस रेस में कक्षा एक में गुलफाम प्रथम, सिया द्वितीय, देव प्रताप तृतीय, कक्षा दो में आदर्श प्रथम, चिराग द्वितीय, आशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीन में उदय प्रथम, कुशल द्वितीय, वंसु ने तृतीय, कक्षा चार में अमित प्रथम, सृष्टि द्वितीय, कनिष्क ने तृतीय, कक्षा पांच में विशाल प्रथम, सौम्या द्वितीय, राघव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिप होप रेस में प्रथम स्थान वंशिका ने प्राप्त किया। सिद्घार्थ ने द्वितीय, निदा खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इन्होंने भी प्राप्त किया विशेष स्थान

अंकित, अर्पणा, राविया, माधव, मंयक, मोहित कुमार, अर्थव, प्रशांत, विशाल, सिद्घार्थ, लावण्या, तोहिद, वैष्णवी, सोनू, संदीप, निशांत मानिक, कृतिका, अव्नी, शिवम, उवैस आदि ने विशेष स्थान प्राप्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें