ट्रैफिक सिपाही के पैर पर बाइक चढ़ा दी, युवक पकड़ा
Badaun News - नवादा बाईपास बिजली घर चौराहे पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही के पैर पर बाइक चढ़ा दी। आरोपी मुस्तफा भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और सिविल लाइन...

नवादा बाईपास बिजली घर चौराहे पर सोमवार को तेज रफ्तार बाइक सवार ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही के पैर पर बाइक चढ़ा दी। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने दौड़कर उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया और सिविल लाइन कोतवाली की नवादा पुलि को सौंप दिया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरएल राजपूत और ट्रैफिक सिपाही रमेश नवादा बाईपास बिजली घर चौराहे पर यातायात को ट्रैफिक नियंत्रण कर रहे थे, क्योंकि बरेली-बदायूं मार्ग पर मलगांव रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य होने के कारण रूट डायवर्जन किया गया था। जिससे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा था। इसी दौरान कुंवरगांव आंवला की ओर से आ रहे तेज रफ्तार सवार मुस्तफा निवासी कबूलपुरा सदर कोतवाली ने अपनी बाइक सिपाही रमेश के पैर पर चढ़ा दी। इसके बाद बाइक सवार मुस्तफा बाइक लेकर भागने लगा। हादसे के बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरएल राजपूत ने अपनी जिप्सी से आरोपी का पीछा किया और उसे आरिफपुर नवादा तिराहे के पास पानी की टंकी के सामने पकड़ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।