
रक्षाबंधन पर 10 दिन बिना रुके दौड़ेंगी रोडवेज बसें
संक्षेप: Badaun News - रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को यात्रा में सुविधा देने के लिए परिवहन निगम ने विशेष बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी की है। 6 अगस्त से 10 दिनों तक बसें चलेंगी, और रक्षाबंधन के दिन अतिरिक्त फेरे लगाए...
रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को सुगम सफर की सुविधा देने की तैयारी परिवहन निगम के अधिकारियों ने पूरी कर ली है। छह अगस्त से आगामी 10 दिनों तक बसों का स्पेशल संचालन कराया जाएगा, इस अवधि में ड्राइवर कंडक्टरों के लिए प्रोत्साहन स्कीम भी लागू हो सकती है। रक्षाबंधन का पर्व नौ अगस्त के लिए मनाया जाएगा।रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें भाईयों के घर पर उनकी कलाई में रक्षा सूत्र बांधने के लिए जाती हैं।बहनें भाईयों के घर तक पहुंचने के लिये निजी एवं प्राइवेट वाहनों के अलावा रोडवेज बसों पर निर्भर रहती हैं।बदायूं डिपो के एआरएम राजेश पाठक ने रक्षाबंधन के पर्व पर शत प्रतिशत बसें ऑन रोड रखने की तैयारी की है।

उन्होंने कहा कि छह अगस्त से स्पेशल संचालन के तहत बसें रूट पर दौड़ने लगेंगी। रक्षाबंधन के दिन सभी बसों से अतिरिक्त फेरे लगवाए जाएंगे।इसके अलावा जिस रूट के लिए भी यात्री होंगे उधर के लिए बसें भिजवाई जाएंगी।उन्होंने कहा कि इस बार रक्षाबंधन पर संचालन का प्लान इस तरीके से तैयार किया है कि लोकल के साथ ही दिल्ली के लिए भी बसों का कनेक्ट जारी रहे।एआरएम राजेश पाठक ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर संचालक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।सभी बसें ऑन रोड रखी जाएंगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




