सैनिक का शव घर पहुंचते घर में मचा कोहराम
कारगिल के बटालिक सेक्टर में तैनात सैनिक की ब्रेनहेमरेज से मौत हो गयी थी। मंगलवार सुबह सेना के जवान सैनिक के पार्थिव शरीर को लेकर घर पहुंचे। जहां...

कारगिल के बटालिक सेक्टर में तैनात सैनिक की ब्रेनहेमरेज से मौत हो गयी थी। मंगलवार सुबह सेना के जवान सैनिक के पार्थिव शरीर को लेकर घर पहुंचे। जहां अंतिम यात्रा में सैलाब उमड़ा गया। अंतिम संस्कार से पहले सैनिक के पार्थवि शरीर को घर पर ही सलामी दी गयी। इसके बाद अंतिम यात्रा निकाली गयी। परिजनों के मुताबिक, सैनिक के पार्थिव शरीर का गांव में अंतिम संस्कार किया जायेगा।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंबिकापुरी निवासी चैतनवीर पाठक के बेटे आलोक पाठक सेना में थे। उनकी शादी 27 नबंबर को होनी थी। वह कारगिल के बटालिक सेक्टर में तैनात थे। वहां उन्हें ब्रेनहेमरेज हो गया। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार देर शाम को उन्हें उधमपुर अस्पताल में लाया गया। जहां सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। मंगलवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर अंबिकापुरी स्थित आवास पर लाया गया। पार्थवि शरीर के साथ सेना के अधिकारी आये। परिजनों ने बताया कि सैनिक अलोक पाठक बरेली के शहीदपुर गांव के रहने वाले थे।
