ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूं सोलर पंप चाहिए तो 31 तक दें ड्राफ्ट

सोलर पंप चाहिए तो 31 तक दें ड्राफ्ट

प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बीसी के माध्यम से कृषि विभाग की योजनाओं को लेकर बिंदूवार समीक्षा...


सोलर पंप चाहिए तो 31 तक दें ड्राफ्ट
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSat, 20 Jul 2019 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बीसी के माध्यम से कृषि विभाग की योजनाओं को लेकर बिंदूवार समीक्षा की।

एनआईसी हाल में बीसी में जिला कृषि अधिकारी को कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए।प्रमुख सचिव ने कहा कि सोलर पंप योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। योजना का लाभ लेने वाले इच्छुक किसान 31 जुलाई तक कृषि विभाग में ड्राफ्ट जमा कर दें।

किसान सम्मान निधि का लक्ष्य समय अवधि में पूरा कर लिया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानों ने अभी तक बीमा नहीं कराया है, उनका बीमा 31 जुलाई से पहले कर दिया जाए। इंसी टू में अधिक से अधिक किसानों के पंजीकरण कराए जाएं।

गोदामों पर बीज और दवाईयां न पड़ी रहे। विभागीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों को दिया जाए। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह, लिपिक आनंद चौहान, मनमोहन मौर्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें