गन्ना बकाया को लेकर मालवीय आवास पर नारेबाजी
दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर के रिटायर्ड कर्मचारियों का 84 वें दिन रविवार को मालवीय आवास गृह पर बकाया भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी...
दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर के रिटायर्ड कर्मचारियों का 84 वें दिन रविवार को मालवीय आवास गृह पर बकाया भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरने पर बैठे कर्मचारी रह रहकर मिल व जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। आरोप है कि सभी कर्मचारी बुजर्ग हैं और रिटायर्ड होने के बाद भी वे सर्दी के मौसम में लगातार धरना दे रहे हैं।
कर्मचारियों ने कहा कि मिल जीएम द्वारा जान बूझकर बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। कृष्णपाल ने कहा कि मिल पर 121 कर्मचारियों का फंड, ग्रेच्युटी, नगदीकरण, रिटेनिंग एलाउंस एवं बकाया वेतन का छह करोड़ बकाया है। असरार अहमद, रामचंद्र, श्यामपाल, रामप्रकाश, ऐतराम, मुन्नी देवी, ओमभान सिंह, उल्फत,अतीक अहमद, रक्षपाल, ओमभान सिंह, दोदराम, रामप्रसाद,रामायन गुप्ता, सियाराम, रघुवीर, रविशंकर मिश्रा मौजूद थे।