Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंShri Krishna Janmashtami 2024 Nishita Muhurat and Sarvartha Siddhi Yoga Timings Revealed

सर्वार्थ सिद्धि योग में बनेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी

बदायूं। ज्योतिषविद राजेश शर्मा ने बताया कि इस साल 26 अगस्त को जन्माष्टमी का निशिता मुहूर्त रात 12:01 से 12:45 तक है। सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर 3:55 बजे से 27 अगस्त सुबह 5:57 बजे तक रहेगा। लड्डू गोपाल...

सर्वार्थ सिद्धि योग में बनेगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 24 Aug 2024 01:47 PM
हमें फॉलो करें

बदायूं। ज्तोतिषविद राजेश शर्मा ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जन्म उत्सव के लिए निशिता मुहूर्त के 45 मिनट सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्होंने बताया कि ज्योतिष गणना के आधार पर देखा जाए तो इस साल 26 अगस्त को प्रातः काल 3 बजकर 39 मिनट पर भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी। यह तिथि 27 अगस्त को प्रातः 2 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदयातिथि की मान्यता के अनुसार, जन्माष्टमी 26 अगस्त दिन सोमवार को है‌। जन्माष्टमी 2024 मुहूर्त

26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी के दिन मुहूर्त रात 12:01 से 12:45 तक है। यह निशिता मुहूर्त है। लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव के लिए इस साल 45 मिनट तक का शुभ समय है‌। उस दिन पूरे समय व्रत रखा जाएगा और फिर रात में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव होगा।

सर्वार्थ सिद्धि योग में जन्माष्टमी

इस साल की जन्माष्टमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। जन्माष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर में 3 बजकर 55 मिनट से शुरू होगा और यह 27 अगस्त को सुबह 5 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जाएगा।

जन्माष्टमी पूजा मंत्र

1--ओम नमो भगवते वासुदेवाय।

2--ओम कृष्णाय वासुदेवाय गोविंदाय नमो नमः‌।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें