ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंशानो शौकत से मनाया जाएगा सालाना उर्स

शानो शौकत से मनाया जाएगा सालाना उर्स

सखानूं में हजरत काजी शेख शहाबुद्दीन सोहरवर्दी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 15 मई से शानो शौकत से मनाया...

सखानूं में हजरत काजी शेख शहाबुद्दीन सोहरवर्दी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 15 मई से शानो शौकत से मनाया...
1/ 2सखानूं में हजरत काजी शेख शहाबुद्दीन सोहरवर्दी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 15 मई से शानो शौकत से मनाया...
सखानूं में हजरत काजी शेख शहाबुद्दीन सोहरवर्दी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 15 मई से शानो शौकत से मनाया...
2/ 2सखानूं में हजरत काजी शेख शहाबुद्दीन सोहरवर्दी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 15 मई से शानो शौकत से मनाया...
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 15 May 2019 01:34 AM
ऐप पर पढ़ें

सखानूं में हजरत काजी शेख शहाबुद्दीन सोहरवर्दी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 15 मई से शानो शौकत से मनाया जाएगा।

उर्स की तैयारियां उनके चाहने वालों ने पूरी कर ली है। उर्स में हर साल दूर दराज से अकीदतमंद गुल और चादरपोशी करने आते हैं।उर्स का आगाज जुमेरात बाद नमाज ईंशा ईद मीलादुनन्बी से होगा। यह उर्स हर साल बैसाख की आखिरी जुमेरात से शुरू होता है।

उर्स में आने वाले बच्चों के लिए झूले, सर्कस, काला जादू की व्यवस्था की गई है। शहाबुद्दीन एजूकेशनल एंड सोशल कल्वरल सोसाइटी सखानूं व इलियास अहमद उर्स मेला प्रबंधक ने बताया कि 16 मई से शुरू होकर 21 मई तक कब्बालियों का दौर चलेगा। 22 मई को गुस्ले मजारे पाक के बाद कुल शरीफ होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें