बेटे-बहू ने मिलकर निराश्रित गायों को जमकर पीटा
Badaun News - एक युवक द्वारा गाय को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गांव के निवासी हरपाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका बेटा और बहू निराश्रित गायों को पकड़कर उन्हें परेशान...
पशु क्रूरता की हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक गाय को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहा है। घटना के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है। युवक के पिता ने बेटे और बहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है तहरीर के साथ वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। मामला कुंवरगांव थाना क्षेत्र के कालिया काजिमपुर गांव का है। गांव के रहने वाले हरपाल ने पुलिस को तहरीर देकर एक वीडियो भी सौंपा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गाय को घर में बांधकर बुरी तरह पीटा जा रहा है।
हरपाल ने आरोप लगाया है कि उसका बेटा भानू और बहू मिलकर गांव में घूमने वाली निराश्रित गायों को पकड़ लाते हैं। जब तक गाय दूध देती है, उसे रखते हैं और जब दूध देना बंद हो जाता है, तो गाय को गायब कर देते हैं। आखिर ये गाय कहां जाती हैं, इसका किसी को पता नहीं। हरपाल ने यह भी बताया कि उसने कई बार बेटे-बहू को रोका लेकिन वे नहीं माने। घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। हरपाल ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ एक वीडियो है, असल में यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। उधर, कुंवरगांव पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने बताया कि वीडियो की भी गहराई से जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




