पुलिस की अनदेखी, चार घंटे तक जाम में फंसे रहे राहगीर
बदायूं में अतिक्रमण के कारण शहर में भीषण जाम की समस्या बनी हुई है। दुकानों का सामान और ठेले सड़कों पर खड़े होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को घंटाघर से कश्मीरी चौक तक जाम लगा रहा, जिससे...
बदायूं, संवाददाता। शहर में जाम का सबसे बड़ा कारण अतिक्रमण है। सड़क के दोनों साइड दुकानों का सामान और ठेले-खुमचे खड़े होने से 16 मीटर से ज्यादा चौड़ी सड़कें मौके पर तीन से चार मीटर ही बची है। जिसके कारण वाहनों का आवागमन प्रभावित होता है शहर में जाम लग जाता है। कोतवाली पुलिस और नगर पालिका ये सब देखकर भी अनदेखी करने में लगी है। भीषण जाम की समस्या से अफसर से लेकर कर्मचारी अनजान बने बैठे हैं। जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार को भी शहर के कई क्षेत्र में भीषण जाम लगा रहा। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा
मंगलवार को फिर जाम के झाम से बाजार इलाका जूझता रहा है। दोपहर में 11 बजे से लेकर तीन बजे तक जाम की समस्या रही है। जाम का झाम शहर के घंटाघर से कश्मीरी चौक, कोतवाली से लालपुल, मथुरिया चौक और मथुरिया गेट से गोपी चौक, लावेला चौक तक, बदायूं क्लब मार्ग, बड़ा बाजार सहित इलाका में भीषण जाम रहा। इस भीषण जाम के चलते पैदल राहगीर से लेकर बाइक सवार एवं अन्य लोग फंस रहे। जिससे घंटों जाम में फंसे लोग हार्न लगाते रहे, कई जगह पुलिस कर्मी भी फंसे रहे। मगर कोतवाली पुलिस जाम खुलवाने को नहीं आई।
इधर छह सड़का पर भी जाम लगा रहा। लेकिन छह सड़का चौकी पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश नहीं की। सड़क पर लगे पुलिस बैरियर के सहारे दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। वहीं जाम लगता रहा और पुलिस कर्मी अनदेखी करते रहे। बतादें कि घंटाघर से लेकर छह सड़का और कश्मीरी चौक तक 16 मीटर से ज्यादा चौड़ी सड़क है लेकिन दिन में अतिक्रमण के बाद तीन से पांच मीटर चौड़ी ही बचती है बाकी पर अतिक्रमण कर रखा है। यही स्थिति मथुरिया द्वार से लावेला चौक तक है इसकी वजह से जाम लग रहा है।
बैरियर नहीं लगने से घुस जाते हैं बड़े वाहन
शहर के छह सड़का से लेकर घंटाघर तक एक अतिक्रमण की रेखा खींची हुई है। यह अतिक्रमण की रेखा छह सड़का बूथ के पास लगे बैरियर से फल मंडी, खैराती चौक घंटाघर तक है। छह सड़का पुलिस बूथ के पास दोनों साइड वाहन निकलने की रस्ता है लेकिन बैरियर बड़े वाहनों को रोकने को नहीं लगा क्योंकि बड़े वाहन दूसरी साइड से निकल जाते हैं।
कई दुकानदारों ने लगवा रखे हैं ठेला, खोमचा
घंटाघर से लेकर छह सड़का और कश्मीरी चौक तक, इसके अलावा अन्य मार्गों सहित शहर व बाजार इलाके में दुकानों के बाहर फुटपाथ पर पहले दुकानदारों का कब्जा है इसके अलावा फलों, सब्जी का ठेला खड़ा करा लेते हैं या फिर खोमचा खड़ा करा लेते हैं। सूत्रों की मानें तो यह दुकानदार अपने सामने ठेला, खोमचा खड़ा करवाने के रोजाना के हिसाब से पैसे भी लेते हैं।
मथुरिया गेट से लावेला चौक तक सड़क पर कब्जा
शहर के लावेला चौक से मथुरिया गेट तक दोनों साइड में दुकानदारों सहित फड़ लगाने वालों ने सड़क पर कब्जा कर लिया है। दोनों साइड पर किसी ने अनाज का फड़ लगाया है तो किसी ने कपड़ा, जूता आदि का फड़ जमीन पर लगाया है। वहीं तमाम जगह दुकानदारों ने भी अपना कब्जा जमा लिया है इसलिए मार्ग संकरा हो गया है। लोटनपुरा नगर पालिका मार्ग नुक्कड़ पर कबाड़ी ने अतिक्रमण कर लिया है। इसके चलते मार्ग पूरा तीन से पांच मीटर का ही बचा है इसीलिए जाम लग रहा है।
जाम अतिक्रमण की वजह से है। नगर पालिका की टीम को लगाकर अतिक्रमण हटवाते हैं। पुलिस का सहयोग लेकर अतिक्रमण हटाया जायेगा। अगर पालिका टीम नहीं हटाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रवर्धन शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।