क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीमों को किया पुरस्कृत
Badaun News - सेठ श्री कृष्ण मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन श्रीकृषण इंटर कॉलेज में हुआ। उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. संदीप भारती ने किया। पहले मैच में एसके वॉरियर्स ने एसके सुपर कमांडो को हराया। दूसरे मैच में...

सेठ श्री कृष्ण मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन श्रीकृषण इंटर कॉलेज के मैदान पर किया गया। 28 दिसंबर तक चलने वानले टूर्नामेंट का शुभारंभ उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉक्टर संदीप भारती ने किया। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला एसके वॉरियर्स व एसके सुपर कमांडो के बीच खेला गया। जिसमें एसके वॉरियर्स ने एसके कमांडो को सात रन से हरा कर मैच जीत लिया। जिसमें मैन ऑफ द मैच का खिताब देवेश को मिला। दूसरा मैच एसके टाइगर्स और एसके इंडियन के बीच खेला गया। जिसमें एसके टाइगर्स ने 165 रन बनाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एसके इंडियंस 118 रन पर ही पूरी टीम आउट हो गई। लिहाजा एसके टाइगर्स मैच में जीत हांसिल कर ली। दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पीयूष ने 98 रन बनाकर मैन ऑफ मैच का खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला एसके टाइटंस और एसके किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें एसके टाइटंस शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 रन से जीत हांसिल की। टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका कौशल सिंह और पंकज शर्मा ने निभाई। कमेनटरी राधेश्याम शर्मा व अनूप कुमार सिंह और स्कोरिंग की जिम्मेदारी संदीप कुमार व अनूप सक्सेना ने निभाई।
इस मौके पर चीफ प्रॉक्टर राजीव प्रकाश गुप्ता, दीपक सक्सेना, विवेक जौहरी, रमेश सिंह,जगमोहन, अंजू देवी, सोनल,अनूप सक्सेना, सुखलाल व्यास,अशोक कुमार, मुदित गुप्ता,रितेश कुमारगुप्ता,विजय प्रकाश,जगमोहन आर्य ,दीपक शर्मा, विनय चौहान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।