बदायूं से महाकुंभ ड्यूटी को 300 होमगार्ड रवाना
Badaun News - महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस अधिकारियों के साथ होमगार्ड भी शामिल होंगे। सभी जनपदों से कांस्टेबल और इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार को 300 होमगार्ड को प्रयागराज भेजा गया है। सात...

महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों के अलावा होमगार्ड संभालेंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी जनपदों से कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर के अलावा होमागार्ड की ड्यूटी महाकुंभ में लगायी गयी है। महाकुंभ से आयी डिमांड के अनुसार सोमवार के लिए जिले से 300 होमगार्ड भेजे गये हैं। जिला होमगार्डस कमाडेंट रमाकांत पाठक ने सभी होमगार्ड के लिए रोडवेज बसों के माध्यम से प्रयागराज के लिए भिजवा दिया है। होमगार्ड को लेकर सात रोडवेज बसें लखनऊ होते हुयी गयी हैं। ये रोडवेज बसें होमगार्ड महाकुंभ मेला स्थल छोड़कर वापस आ जाएंगी। एआरएम ने जो बसें महाकुंभ में होमगार्ड को छोड़ने गयी हैं, उन सभी पर इधर से कंडक्टर भेजे हैं। कंडक्टर होमगार्ड को महाकुंभ छोड़ने के बाद उधर से लखनऊ रूट की सवारियां लेते हुए वापसी करेंगे। यहां से बदायूं तक रूट के यात्रियों को लेते हुए आएंगे। इससे निगम को आय भी मिलेगी। जिला होमगार्डस कमाडेंट रमाकांत पाठक ने बताया कि सात रोडवेज बसों के माध्यम से होमगार्डस महाकुंभ ड्यूटी के लिए भिजवा दिये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।