ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंजीवन कठिनाइयों का दूसरा नाम: डॉ. श्यामेश

जीवन कठिनाइयों का दूसरा नाम: डॉ. श्यामेश

टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को गणित सप्ताह की शुरुआत हो गई।

जीवन कठिनाइयों का दूसरा नाम: डॉ. श्यामेश
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंWed, 24 Jul 2019 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को गणित सप्ताह की शुरुआत हो गई। गणित सप्ताह का शुभारंभ प्रबंध निदेशक शरद बंसल ने क्लब के ध्वजारोहण से किया।

इसके बाद गणित के डर को दूर करते हुए विभिन्न गतिविधियों से खेल-खेल में गणित को समझने का तरीका बताया।पहले दिन मैथियोपिया के तहत कक्षा एक से तीन तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। अंतरसदनीय प्रतियोगिता में साम सदन प्रथम उपविजेता रहा और यजुर सदन विजयी घोषित हुआ।

प्री प्राइमरी विंग में ऋग सदन विजयी रहा। प्रधानाचार्य डॉ. श्यामेश ने कहा कि जीवन कठिनाइयों का दूसरा नाम है। जो कठिनाइयों का सामना करते हैं, उन्हें एक दिन मुकाम अवश्य मिलता है। प्रबंध निदेशक शरद बंसल ने कहा कि विद्यार्थियों को उच्च शिखर पर पहुंचाना विद्यालय का प्रयास है।

विपिन सक्सेना, मांडवी वैश्य, कविता थरेजा, सरिता साहू, शिप्रा अरोड़ा, शालिनी अरोड़ा, मनजीत खन्ना, नकी अहमद, अलका भारती, मनाली राठौर, आरती सक्सेना, राहुल आर्य, करिश्मा बब्बर, उत्कृष्ट ठाकुर, आराध्या परमार, शांभवी रस्तोगी, यक्ष वर्मा, संजीव गुप्ता, स्वर्णिका, रिद्धिमान, विहान गुप्ता, यश बबीता राज, मोहम्मद शोएब मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें