सुजानपुर लिंक रोड पर वैकल्पिक काम कराकर समस्या दूर
Badaun News - सुजानपुर लिंक रोड का एसडीएम राशि कृष्णा और तहसीलदार विजय शुक्ला ने निरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को जर्जर मार्ग की समस्या हल करने के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने पानी छोड़कर दलदल की...
सुजानपुर लिंक रोड का एसडीएम राशि कृष्णा एवं तहसीलदार विजय शुक्ला ने स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को जर्जर मार्ग एवं दलदल की समस्या दूर कराने के निर्देश दिए। इसके बाद पीडब्ल्यूडी अफसरों ने काम कराकर वैकल्पिक रूप से मार्ग आवागमन के लिए तैयार कर दिया। शाहबाद कछला बिसौली मार्ग पर सोत नदी का पुल जर्जर होने के बाद अवरोधक लगाकर ट्रैफिक रोक दिया है। इसके बाद इधर से गुजरने वाला ट्रैफिक अब सुजानपुर लिंक मार्ग से होकर गुजर रहा है। इधर से जब ट्रैफिक लोड बढ़ा तो मार्ग जर्जर हो गया है और उड़ती धूल की वजह से लोगों को दिक्कत शुरू हो गयी। इस समस्या से निजात के लिए स्थानीय लोगों ने निजी नलकूप चलाकर पानी छोड़ दिया इसके बाद रोड पर दलदल हो गया। जिससे समस्या और भी ज्यादा बढ़ गई। लोगों को समस्या समाधान की मांग जिला प्रशासन से की।
एसडीएम ने मौके का दौरा किया और पीडब्लूडी अफसरों को समस्या के समाधान के लिए कहा। पीडब्ल्यूडी अफसरो ने जेसीबी से सड़क के किनारे नाला खुदवाकर पानी का निकास कराते हुए मिट्टी और पत्थर डालकर रोलर से मार्ग सही करा दिया। इससे फिलहाल के लिए समस्या दूर हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग का पुनर्निर्माण कराया जाए अन्यथा फिर समस्या बन जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।