Scout Guide Camp Begins at Gangaadin Inter College with Cultural Programs and Training प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की ट्रेनिंग दी, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsScout Guide Camp Begins at Gangaadin Inter College with Cultural Programs and Training

प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की ट्रेनिंग दी

Badaun News - गंगादीन इंटर कॉलेज गूरा नवीगंज में भारत स्काउट गाइड संस्था के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्काउट गाइड शिविर की शुरुआत हुई। पहले दिन बच्चों को ड्रिल, मार्च पास्ट, और प्राकृतिक आपदाओं में तैयारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 31 Dec 2024 01:17 AM
share Share
Follow Us on
प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की ट्रेनिंग दी

गंगादीन इंटर कॉलेज गूरा नवीगंज में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्काउट गाइड शिविर शुरू हो गया। पहले दिन बच्चों को ड्रिल, मार्च पास्ट के अलावा घनें जंगलों में रहने, पहाड़ों पर चलने और प्राकृतिक आपदाओं में बचाव और स्वयं को तैयार रखने की ट्रेनिंग दी गई। प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने स्काउट ध्वज फहराया। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा प्राकृतिक आपदाओं में स्काउटिंग कला का उपयोग करें। हमेशा स्वयं को तैयार रखें। हर बच्चा मुश्किल चुनौतियों का सामना करना सीखें। प्रशिक्षण शिविर में ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, झंडा गीत, बांया हाथ मिलाना, सैल्यूट, वर्दी, झंडी संकेत, टोली विधि, टोली नायकों का चयन के अलावा प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने की ट्रेनिंग दी गई। शिक्षक योगेंद्र तिवारी, शिक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि शिविर में 23 टोलियां बनाई गई हैं। 280 से अधिक स्काउट गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं। योगेंद्र तिवारी, दीपक शर्मा, अवधेश कुमार, राम मोहन, कपिल देव, धनंजय कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।