ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंएसआईबी टीम के आने अफवाह से बंद हुआ सर्राफा बाजार

एसआईबी टीम के आने अफवाह से बंद हुआ सर्राफा बाजार

सोमवार की सुबह दस बजे के लगभग किसी ने अफवाह फैला दी कि एसआईबी की टीम उझानी आ गई है। जिसकी भनक लगते ही बाजार में सर्राफा बाजार पूरी तरह बंद हो गया। कुछ देर बाद पता चला कि यह मात्र अफवाह है तो दो घंटे...

एसआईबी टीम के आने अफवाह से बंद हुआ सर्राफा बाजार
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 12 Mar 2019 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार की सुबह दस बजे के लगभग किसी ने अफवाह फैला दी कि एसआईबी की टीम उझानी आ गई है। जिसकी भनक लगते ही बाजार में सर्राफा बाजार पूरी तरह बंद हो गया। कुछ देर बाद पता चला कि यह मात्र अफवाह है तो दो घंटे बाद सर्राफा बाजार पुन: खुल गया।

हाल ही में आयकर विभाग की टीम द्वारा नगर में एक ही परिवार के चारों भाइयों की सर्राफा की दुकानों का सर्वे कर करीब दस करोड़ का सरेंडर कराया था। जिससे दूसरे सर्राफा कारोबारी भी भयभीत हैं। इसी के चलते आज जब किसी खुरापातियों ने बाजार में एसआईबी की टीम आने की अफवाह फैलाई तो सर्राफा व्यापारी सर्तक हो गए। देखते देखते सर्राफा दुकानों के शटर गिर गए।

जब इस बारे में सर्राफा दुकानदारों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो कोई भी कुछ बताते की स्थिति में नहीं था। कुछ देर बाद सभी दुकानें खुल गईं। बाद में पता चला कि किसी ने एसआईबी की टीम उझानी में आने की अफवाह फैला दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें