ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंसंजय को जिलाध्यक्ष, तो प्रदीप को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी

संजय को जिलाध्यक्ष, तो प्रदीप को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बदायूं शाखा के तत्वाधान में रविवार को द्विवार्षिक अधिवेशन शहर के सीएमओ कार्यालय स्थित एनएचआरएम हाल में किया गया। जिसमें पूर्व अध्यक्ष मदन मुरारी गुप्ता की अध्यक्षता...

संजय को जिलाध्यक्ष, तो प्रदीप को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 19 Jun 2017 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बदायूं शाखा के तत्वाधान में रविवार को द्विवार्षिक अधिवेशन शहर के सीएमओ कार्यालय स्थित एनएचआरएम हाल में किया गया। जिसमें पूर्व अध्यक्ष मदन मुरारी गुप्ता की अध्यक्षता में अधिवेशन किया गया। इस दौरान संजय जिलाध्यक्ष और प्रदीप चतुर्वेदी महामंत्री बनने पर खुशी जताई। इस दौरान प्रान्तीय महामंत्री अतुल मिश्र, उपाध्यक्ष मनोज राय, सचिव डा. पीके सिहं एवं रिषभ तिवारी का अधिवेशन में सभी पदाधिकारियों ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस दौरान अतुल मिश्रा ने कहा कि एकता में शक्ति है। वर्तमान परिस्थितियों में भी संघ के लिए संघर्ष की लड़ाई लड़नी पड़ेगी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रयासों से कैसलैस इलाज कर्मचारियों को प्राप्त होने जा रहा है। जिसके फार्म भी भरे जा रहे हैं। डीपीए व परिषद के प्रयासों से महानिदेशक चिकत्सा स्वास्थ्य सेवाएं ने जिलों के सीएमओ द्वारा अनैतिक रूप से मई एवं जून में किए गए स्थानांतरण रदद् करने का आदेश जारी किया गया है। इधर अधिवेशन में परिषद का चुनाव कराने के लिए डा. पीके सिंह एवं मनोज राय को चुनाव अधिकारी नामित किया गया। इस दौरान संजय आर्य को अध्यक्ष, असद कदीर खां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदीप चतुर्वेदी को महामंत्री, ललतेश कुमार को सम्प्रेक्षक मनोनीत किया गया। वहीं संगठन की जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही कार्यकारिणी का साल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संतोष शर्मा, रवीन्द्र मोहन सक्सेना, सरोज यादव, गौरव यादव, अरूण कुमार अग्निहोत्री, राहुल चौबे, राजीव भारतीय, डा. वीके मिश्र मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें