ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंएसएमसी समिति खाली बोरों को बेचने का मिला आदेश

एसएमसी समिति खाली बोरों को बेचने का मिला आदेश

स्कूलों में खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए प्रयोग होने वाले बोरों को अब बेचा जाएगा। इसके लिए एसएमसी समिति को निर्देशित कर दिया गया है। अभी तक सामान आने के बाद बोरों को फेंक दिया जाता था, पर अब ऐसा...

एसएमसी समिति खाली बोरों को बेचने का मिला आदेश
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSun, 04 Nov 2018 02:41 PM
ऐप पर पढ़ें

शासन के निर्देश पर विद्यालयों में बच्चों को एमडीएम के तहत राशन की आपूर्ति की जाती है। इसको पहुंचाने के लिए बोरों का प्रयोग किया जाता है।

बोरों को अभी तक ठेकेदार या शिक्षक ही अपने निजी प्रयोग में ले लेते थे, पर अब ऐसा नहीं होगा। बोरों को अब एसएमसी समिति बेचकर विद्यालय का सामाना खरीदेगी। खाली बोरों की गणना एवं वित्तीय व्यय का अंकन विद्यालय स्तर पर पंजिका(आय-व्यय) में चढ़ाया जाएगा। खाली बोरों को बेचकर प्राप्त धनराशि के उपयोग के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार विद्यालय प्रबंधक समिति को होगा। जिससे वो तेल मसाले, राशन के रख-रखाव के लिए आवश्यक कंटेनर लिया जाएगा। जिससे किभी दशा में राशन सामग्री खुले में न रहे। साथ ही इस धनराशि का उपयोग स्वच्छता संबंधी सामग्री में भी किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें