ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंआज होगा रुट डायवर्जन, बदायूं से कछला तक भोले की जय-जयकार

आज होगा रुट डायवर्जन, बदायूं से कछला तक भोले की जय-जयकार

जैसे-जैसे कछला से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे कांवड़ शिविर भी बढ़ते जा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से लोग भोले के भक्तों की सेवा में तन मन धन से लगकर पुण्य...

आज होगा रुट डायवर्जन, बदायूं से कछला तक भोले की जय-जयकार
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 13 Jul 2017 09:38 PM
ऐप पर पढ़ें

जैसे-जैसे कछला से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे कांवड़ शिविर भी बढ़ते जा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से लोग भोले के भक्तों की सेवा में तन मन धन से लगकर पुण्य कमा रहे हैं। मुख्य मार्गों पर बम-बम भोले के जयकारों की गूंज है। डीजे की तेज धुनों पर नाचते-गाते कांवड़ियों को देखने के लिए शहरवासी उमड़ रहे हैं। जिले से कछला गंगाघाट से कांवड लाने वाले कांवड़ियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है। सावन के दूसरे सोमवार के नजदीक आते ही मार्ग अब भोले के जयकारों से गूंजने लगे हैं। कांवड़ सेवा शिविरों में थकान मिटा रहे कांवड़ियों से मिलने के लिए अनेक शहरवासी पहुंच रहे हैं। डीजे की तेज धुनों पर शिविरों का माहौल भक्तिमय हो रहा है। सोमवार तक भोलों का यह रेला और बढ़ता जाने की उम्मीद है। बतादें कि शुक्रवार आज से जिले में रूटडायर्वजन होने जा रहा है। जो शुक्रवार से चलकर सोमवार तक रूटडायवर्जन रहेगा और वाहन वैकल्पिक व्यवस्थाओं के बीच गुजरेंगे। इंसेट--डीजे की धुन पर नाचते हुए कछला पहुंच रहे कांवड़ियेसावन के दूसरे सोमवार के नजदीक आते ही शिवभक्त कांवड़ियों का रेला मार्गों पर बढ़ने लगा है। शहर ही नहीं, गांव-देहातों से भी लोग कांवड़ लेने के लिए उत्सुकता के साथ डीजे की धुन पर नाचते हुए कछला गंगाघाट पहुंच रहे हैं। इस सोमवार को पहले सोमवार से ज्यादा भीड़ जुटने के आसार दिख रहे हैं। -रुट डायवर्जन प्रशासन चौकसकांवड़ियों के आने जाने के लिए आज रुट डायवर्जन होगा। प्रशासनिक तरीके से इसके लिए पूरी तैयारियां की चुकी हैं। रुट डायवर्ट के लिए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। इसके लिए समंबधित रूट पर संबधित थाना पुलिस व मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी है। यह रहेगा रूर्ट डायवर्जन 1--फर्रूखाबाद-शाहजहांपुर से आगरा-दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक। उसावां ,म्याऊं चौकी से डहरपुर, दातागंज, देवचरा, भमोरा, आंवला, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर नरौरा, अलीगढ़ होते हुए आगे जाएगा। 2--बरेली से कासगंज, आगरा दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक।भमोरा, आंवला, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर नरौरा, अलीगढ़ होते हुए आगे जाएगा। 3--मुरादाबाद से कासंगज, आगरा दिल्ली को जाने वाला ट्रैफिक।बिसौली, सहसवान, गुन्नौर नरौरा, अलीगढ़ होते हुए आगे जाएगा। 4--- मुरादाबाद-चंदौसी से फर्रूखाबाद, शाहंजहांपुर जाने वाला ट्रैफिक। बिसौली, आंवला, भमोरा, देवचरा, दातागंज, डहरपुर, म्यांऊ, उसांवा होते हुए आगे जाएगा। 5--कासगंज-आगरा दिल्ली से बरेली-फर्रूखाबाद जाने वाला ट्रैफिक।अलीगढ़ नरौरा, सहसवान, बिसौली, आंवला, भमौरा, देवचरा, दातागंज, डहरपुर, म्यांऊ, उसांवा से निकलेगा 6--बदायूं से बरेली जाने वाला ट्रैफिक (रोडवेज बस व हल्का वाहन)नवादा चौकी से कुंवरगांव, आंवला, अलीगंज, गैनी, आखा, रामगंगा, लालफाटक होते हुए जाएगा। 7---बदायूं से कासगंज-आगरा दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक (रोडवेज बस व हल्का वाहन)खेड़ा नवादा, बिसौली, सहसवान, गुन्नौर, नरौरा, अलीगढ़ के लिए निकलेगा। 8---बदायूं से फर्रूखाबाद जाने वाला ट्रैफिक (रोडवेज बस व हल्के वाहन)पुलिस लाइन चौराहा, रेलवे क्रासिंग, मंडी तिराहा होते हुए निकलेंगे। 9--बदायूं नगर से एटा-अलीगढ़ जाने वाले हल्के वाहनशहर के जालंधरी सराय, शेखूपुर, कादरचौक, कादराबाद होते हुए आगे जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें