ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंअगर आप भी गंगा स्नान की बना रहे हैं योजना तो पहले ये खबर पढ़ लें, नहीं तो पड़ सकते हैं मुसीबत में

अगर आप भी गंगा स्नान की बना रहे हैं योजना तो पहले ये खबर पढ़ लें, नहीं तो पड़ सकते हैं मुसीबत में

कार्तिक पूर्णिमा पर बदायूं-मथुरा हाईवे पर जाम की समस्या से निजात पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को भारी वाहनों को रूट डायवर्जन किया है। बदायूं से उझानी-कछला मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी...

अगर आप भी गंगा स्नान की बना रहे हैं योजना तो पहले ये खबर पढ़ लें, नहीं तो पड़ सकते हैं मुसीबत में
हिन्दुस्तान संवाद,बदायूंMon, 11 Nov 2019 11:59 AM
ऐप पर पढ़ें

कार्तिक पूर्णिमा पर बदायूं-मथुरा हाईवे पर जाम की समस्या से निजात पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को भारी वाहनों को रूट डायवर्जन किया है। बदायूं से उझानी-कछला मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई। रूट डायवर्जन सोमवार आधी रात से लागू होगा। बदायूं-बरेली की ओर से कासगंज जाने वाले भारी वाहनों को वाया कादरचौक होकर निकाला जाएगा। वहीं दूसरे वाहनों को अल्लीपुर मढ़ैया तिराहा व अंबेडकर बाईपास पर रोके जाने का निर्णय लिया है।

सीओ सर्वेंद्र सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर कछला में दूर दराज से भारी संख्या में श्रद्धालु आने के कारण जाम न लगे इसके लिए कासगंज की ओर जाने वाले वाहनों के लिए मंगलवार की सुबह से रोक दिया जाएगा। जिन्हें भीड़ कम होने पर रवाना किया जाएगा। वहीं जाने वाले भारी वाहनों को वाया कादरचौक व गुन्नौर होकर निकाला जाएगा। गंगा स्नान घाट से एक किलोमीटर पहले टैक्टर ट्रालियों की पार्किंग कराई जाएगी। उझानी से कछला तक हर प्वांइट पर पुलिस पिकेट तैनात रहेगी। कोतवाली पुलिस को गंगा तट के आस पास अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था सोमवार की दोपहर तक कर लेने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें