सड़क हादसे में रोडवेज बस चालक बाल-बाल बचा
Badaun News - वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव में रोडवेज बस चालक अली मोहम्मद सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। उनकी बस का स्टेरिंग जाम हो गया था, जिससे बस एक पेड़ से टकरा गई। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,...

वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव रोडवेज बस चालक सड़क हादसे में बाल-बाल बचा। घायल चालक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। गांव रहेडिया के रहने वाले अली मोहम्मद रोडवेज बस चालक हैं और वह बदायूं डिपो की बस दिल्ली से वापस बदायूं के लिए आ रहा था। रास्ते में बस का स्टेरिंग जाम होने के कारण रोडवेज बस पेड़ में जा टकराई। रोडवेज बस चालक अली मोहम्मद घायल हो गया और बाल-बाल बचा। परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। चालक ने बताया कि रोडवेज बस इंचार्ज को ग्रुप में पहले ही अवगत करा दिया था कि स्टेरिंग जाम हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




