कछला में गंगा पुल के समीप सड़क की मिट्टी धंसी, बैरीकेडिंग
बाढ़ का रौद्र रूप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पानी के दबाव के चलते बदायूं-मथुरा हाईवे पर कछला में गंगा पुल के समीप एक साइट की सड़क की मिट्टी...
कछला (बदायूं) । बाढ़ का रौद्र रूप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पानी के दबाव के चलते बदायूं-मथुरा हाईवे पर कछला में गंगा पुल के समीप एक साइट की सड़क की मिट्टी नीचे कटकर धंस गयी। ऐसे में यातायात के लिये खतरा बढ़ गया है। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने हादसे की रोकथाम के लिये मरम्मत न होने तक के लिये सड़क की एक साइड बेरीकेडिंग करा दी है। इसके साथ ही पुलिस को निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं।
पांच दिन से गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कछला पर बाढ़ का पानी पक्के घाट से टकरा रहा है। बाढ़ के पानी का अधिक दबाव होने के चलते गंगा पुल के समीप सड़क की एक साइड के नीचे की 20 फीट मिट्टी धंस गयी। यहां गहरा गड्ढा हो गया। पुल के बाद लगी रोड सेफ्टी रेलिंग का एक हिस्सा हवा में झूल गया, जबकि ऊपर से पक्की सड़क दिख रही है। ऐसे में अगर ऊपर से कोई भारी वाहन गुजरता है तो सड़क टूटकर वाहन हादसे के शिकार हो जायेगा।
दरअसल में बरेली-मथुरा हाईवे एनएचआई में जा चुका है, ऐसे में पीडबल्यूडी की ओर से भी कटी हुई सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी। पीडब्ल्यूडी अफसरों ने एनएचआई के साइट इंजीनियर को सूचित कर दिया है, लेकिन शाम तक एनएचआई की ओर से कोई भी मरम्मत कराने के लिये पहुंचा। ऐसे में लगातार हादसे का डर बना हुआ है।
सेतु निगम के प्रोजक्ट मैनेजर ने पल्ला झाड़ा
कछला पुल के लिये खतरे के संबंध में सेतु निगम के प्रोजक्ट मैनेजेर बरेली-मुरादाबाद ने पल्ला झाड़ दिया। उनके मुताबिक न तो सड़क के नीचे की मिट्टी धंसी है और नही पुल को कोई खतरा है।
एसएसपी ने दिखायी सजगता
पूर्वाह्न जैसे ही बदायूं के एसएसपी को इस बात की जानकारी हुयी तो उन्होंने तत्काल उझानी कोतवाली व कछला चौकी पुलिस को सतर्क किया। पुलिस ने आननफान में कासगंज की ओर धंसी एक ओर की सड़क की मिट्टी वाली जगह पर बेरिकेडिंग करा दी। जिससे कोई भी वाहन ओवरटेक कर धंसी मिट्टी वाली साइड में न आ सके।
जैसे ही जानकारी मिली, मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल बेरीकेडिंग लगायी गयी। यहां पर लाल कपड़ा भी लगाया गया। जिससे वाहन इस जगह पर ओवरटेक न कर सकें। चौकी पुलिस को सतर्क रहने व लगातार पुल के दोनों सिरों तक लगातार गश्त करने के आदेश दिये हैं। इस मामले में संबंधित विभाग के अफसरों को भी अगवत करा दिया गया है।
डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी
जानकारी मिली है, पीडब्ल्यूडी अफसरों को तलब किया। एनएचएआई के अफसरों को अवगत करा दिया है। तब तक प्रशासनिक अधिकारियों को यहां भेजकर पूरी निगरानी की व्यवस्था करायी जा रही है। जल्द ही सड़क के नीचे की धंसी मिट्टी को तकनीकि रूप से सही कराया जायेगा।
दीपा रंजन, डीएम
तस्वीरें देखी हैं। डीएम बदायूं से धंसी सड़क की मिट्टी सही कराने को कहा। डीएम ने बताया, आगरा के एनएचआई के अफसरों से वार्ता हो गयी है। वे रात में ही कछला पहुंचेंगे और काम शुरू कर देंगे। लगातार निगरानी के आदेश दिये हैं।
सेल्वा कुमार जे, कमिश्नर बरेली
