Road Accident Youth Killed by Bus Companion Seriously Injured रोडवेज बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,युवक की मौत साथी घायल, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsRoad Accident Youth Killed by Bus Companion Seriously Injured

रोडवेज बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,युवक की मौत साथी घायल

Badaun News - ससुराल से लौटते समय बाइक सवार युवक को पीतल नगरी डिपो की बस ने रौंद दिया, जिससे एक युवक की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 30 Dec 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,युवक की मौत साथी घायल

ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार युवक को पीतल नगरी डिपो की रोडवेज बस ने रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक व परिचालक बस छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर निवासी 45 वर्षीय कर्रुपाल पुत्र सुल्तान अपने परिवार के 55 वर्षीय प्रेमपाल के साथ बाइक से अपनी ससुराल गांव बालपुर गए थे। वहां से दोनों रविवार देरशाम वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह नगर की कोतवाली के सामने पहुंचे, तभी मुरादाबाद से बदायूं की ओर आ रही पीतल नगरी डिपो की रोडवेज बस ने उन्हें रौंद दिया। जिसमें दोनो के सिर में गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां कर्रुपाल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रेमपाल को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी मिथलेश की दो साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। मृतक के पांच बच्चे हैं। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।