Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंRenowned Poet Shatvadan Shankhdhar Honored at Kopal Program in Sikandarao

कवि षटवदन शंखधार का सम्मानित

बदायूं के कवि षटवदन शंखधार को सिकंदाराऊ में सरला नारायण ट्रस्ट के कोपल कार्यक्रम में डॉ. विष्णु सक्सेना ने सम्मानित किया। कवि सम्मेलन में बदायूं, नोयडा, लखनऊ, दिल्ली समेत विभिन्न शहरों के युवा कवियों...

कवि षटवदन शंखधार का सम्मानित
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 3 Sep 2024 11:03 AM
हमें फॉलो करें

बदायूं। कवि षटवदन शंखधार को गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना ने सिकान्दाराऊ में सरला नारायण ट्रस्ट के बैनर तले कोपल कार्यक्रम में सम्मानित किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करने बदायूं से षटवदन शंखधार गये थे। कवि सम्मेलन में बदायूं, नोयडा, लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, बाराबंकी, बिहार, मेरठ, झांसी, आगरा, मध्यप्रदेश के युवाओ ने प्रतिभाग किया। यहां डॉ. विष्णु सक्सेना, डॉ. अजय अटल, बलराम सरस, वीपी सिंह, देवेंद्र दीक्षित शूल, चित्राशं सक्सेना, सारांश सक्सेना, वंदना सक्सेना, राधे यादव, निर्मल शास्त्री उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें