Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंRelief for Residents as Power Corporation replaces dilapidated high-tension line in Bisauli
जर्जर लाइन को हटाकर डाली गई पीवीसी केबल
बिसौली में बिजली की जर्जर हाईटेंशन लाइन को बदलकर निवासियों को राहत मिली। मोहल्ला कौआ टोला व सराय की जर्जर लाइन को हटाकर पीवीसी केबल डाला गया।
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 5 Aug 2024 07:19 PM
बिसौली। बिजली की जर्जर हाईटेंशन लाईन से नगर के काफी लोगों को निजात मिल गई है। मोहल्ला कौआ टोला व सराय की जर्जर लाइन को हटाकर पॉवर कारपोरेशन द्वारा उनके स्थान पर पीवीसी केबल डालने का कार्य कराया गया है। इससे उपभोक्ताओं को जर्जर लाइन की समस्या से राहत मिल गई है। सोमवार देर रात मोहल्ला कौआ टोला का पीवीसी केबल का कार्य पूरा हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।