ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंभागीरथ घाट पर लौटी रौनक, स्नान शुरू

भागीरथ घाट पर लौटी रौनक, स्नान शुरू

कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में सूने पड़े कछला घाट पर अब आकर रौनक लौटने लगी...

भागीरथ घाट पर लौटी रौनक, स्नान शुरू
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंThu, 11 Jun 2020 01:36 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में सूने पड़े कछला घाट पर अब आकर रौनक लौटने लगी है।

गंगा तट पर श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आ रहे हैं। गंगा तट पर प्रसाद, चाट बेचने वाली भी दुकानदारी को लेकर खुश हैं।बुधवार को कछला के भागीरथ घाट पर बदायूं, उझानी, बिल्सी, सोरों से काफी संख्या में लोग निजी वाहनों से गंगा स्नान को पहुंचे।

भक्तों ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना कर कोरोना वायरस के खात्मे के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। गंगा तट पर भक्तों की आवाजाही शुरु होने से तटवर्ती परसाद बेचने वाले दुकानदार व नाविकों के चेहरे पर चमक आ गई। गंगा तट पर चाट बेचने वाले बोले कि 24 मार्च से खाली बैठे थे।

जिससे परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। अब गंगा तट पर यात्रियों का आना शुरू हुआ है, तो फिर से चाट बेचना शुरू कर दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें