राशन दुकान का प्रस्ताव गांव की जनता के लिए विवाद की जड़ बन गई है और ब्लाक अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही पुलिस को भी समय बर्वाद करना पड़ रहा है। अब फिर दूसरी बार प्रधान के न होने से राशन का प्रस्ताव नहीं हो सका है।
दहगवां ब्लाक की ग्राम पंचायत रफतपुर मौरू शुमाली में राशन दुकान के प्रस्ताव के लिए जिला प्रशासन ने पहले 21 नबंवर की तारीख तय की थी। जिसमें ग्राम प्रधान की अनुपस्थिति की वजह से राशन दुकान का प्रस्ताव नहीं हो सका। तब भी सचिव, एडीओ पंचायत व पुलिस पूरे दिन बैठे रहे और प्रस्ताव नहीं हुआ। फिर डीएम ने चार दिसंबर की तारीख तय की। जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में एडीओ पंचायत होशियार सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी रवेंद्र सिंह व थाना पुलिस दिनभर बैठे रहे।
दूसरी बार की बैठक में भी ग्राम प्रधान के अनुपस्थित रहने की वजह से राशन दुकान का प्रस्ताव नहीं हो सका। एडीओ पंचायत होशियार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की अनुपस्थिति व पुलिस की मौजूदगी में विवाद जैसी स्थिति होने की वजह से राशन दुकान का प्रस्ताव नहीं हो सका है।