ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंरैन बसेरा में ठहरने आए लोगों को भगाया

रैन बसेरा में ठहरने आए लोगों को भगाया

ड में रात के समय राहत दिलाने के लिए बनाए गए रेन बसेरा केवल नाम के लिए बने हैं। रेन बसेरा कहां बंद हैं तो कहीं ठहरने वाले लोगों को रुकने नहीं दिया जा रहा...

रैन बसेरा में ठहरने आए लोगों को भगाया
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंMon, 08 Jan 2018 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

ठंड में रात के समय राहत दिलाने के लिए बनाए गए रेन बसेरा केवल नाम के लिए बने हैं। रेन बसेरा कहां बंद हैं तो कहीं ठहरने वाले लोगों को रुकने नहीं दिया जा रहा है। जिला अस्पताल में ठहरे लोगों को देररात भगा दिया गया। इससे लोगों की काफी नोकझोंक भी हुई है।जिला पुरुष अस्पताल में डीएम दिनेश कुमार के निर्देश पर रैन बसेरा संचालित तो कर दिया गया और यहां रजाई गद्दे भी रख दिए गए। लेकिन यहां ठहरने वाले लोगों को दौड़ाया जा रहा है। सोमवार की देररात यहां ठहरने आए कुछ लोगों को सीएमएस ने ठहरने के बाद रेन बसेरा से बाहर कर दिया है।

वहीं काफी देर तक सीएमएस की नोकझोंक के बाहर ठहरने लोंगों को भगा दिया गया। इसको लेकर देररात तक काफी देर तक अस्पताल में हंगामा रहा। इसके बाद रात में ठहरने के लिए लोगों ने इधर-उधर शहर में जाकर ठिकाना ढूंढा है। इस घटना को लेकर लग रहा है कि जिला अस्पताल में बनाए गए रेन बसेरा भी केवल खाना पूर्ति के लिए ही बनाए गए हैं। यहां रेन बसेरों में ताले जड़े दिए हैं और लोगों को रूकने नहीं दिया जा रहा है। बाहरी लोग रेन बसेरा में ठहरने आए थे इसलिए उन्हें ठहरने नहीं दिया, अगर कहीं कोई घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता, बाकी सभी व्यवस्थाएं पूरी हैं, जिनका मरीज भर्ती है वह रुक सकता है। डा. आरएस यादव, सीएमएस, जिला पुरुष अस्पताल बदायूं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें