अबकी कहां विराजेंगे राम, मैदान में गंदगी का अंबार
Badaun News - अबकी कहां विराजेंगे राम, मैदान में गंदगी का अंबार अबकी कहां विराजेंगे राम, मैदान में गंदगी का अंबार अबकी कहां विराजेंगे राम, मैदान में गंदगी का अंबार

कुंवरगांव। नगर में रामलीला के मंचन के अब कुछ ही दिन शेष बचें हैं। मगर रामलीला मैदान की स्थिति दयनीय है। नगर के एकमात्र रामलीला स्थल पर अव्यवस्थाएं हावी हैं। कभी यहां पर जानवर बांध दिए जाते हैं तो कभी यहां पर लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया जाता है। रामलीला मैदान में बाउंड्रीवाल भी नहीं है। इस वजह से यहां पर छुट्टा पशुओं का जमावाड़ा लगा रहता है। इस समस्या से लोगों को काफी परेशानी हैं। नगर की पहचान, परंपरा और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रामलीला मंचन की जल्द शुरुआत होने जा रही है। नगर में रामलीला मैदान की बात करें तो नगर से बाहर पनौटा गांव को जाने वाले रास्ते के पास में रामलीला का बड़ा मैदान है।
लेकिन इस बार मैदान की स्थिति काफी दयनीय है। मैदान में कीचड़, जलभराव और गंदगी का अंबार है। रामलीला कमेटी तैयारियों में जुटी हुई है। मगर इस गंदगी में रामलीला कैसे होगी, इसको लेकर कमेटी के लोग चिंतित भी हैं। नगर में रामलीला शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। भूमि पूजन और रामलीला मंचन की तैयारियां जोरों पर हैं, जबकि नगर में मुख्य रामलीला मैदान के हालत बहुत खराब हैं। मैदान में कीचड़ और गंदा पानी भरा है, तो कहीं बड़ी-बड़ी घास के साथ जलभराव की स्थिति बनी हुई है। यहां कीचड़ और दलदलनुमा ग्राउंड होने के कारण रामलीला होने पर प्रश्नचिह्न भी लग रहा है। यहां रामलीला मंचन करने वाले कलाकार से लेकर कमेटी के लोग चिंतित हैं कि इतनी गंदगी में राम कैसे विराजेंगे। ऐसे ही कुछ हाल गांव-देहात के रामलीला ग्राउंड के भी हैं। जहां कीचड़ और बड़ी-बड़ी घास उगी पड़ी है। यहां रावण दहन के साथ बहुत बड़ा मेला भी लगता है। लोगों का कहना है कि रामलीला मंचन से पूर्व मैदान की साफ-सफाई कराई जाए और मैदान से घास व जमा कीचड़ को साफ कराया जाए, इससे रामलीला मंचन में सुविधा होगी। रामलीला मंचन में रहती है दिक्कत ----- मैदान में जलभराव व कीचड़ होने से रामलीला के मंचन में होने वाली दिक्कत से कमेटी के लोग परेशान नजर आ रहें हैं। वहीं,लोगों का कहना है कि कीचड़ व जलभराव से आम लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी परेशान होना पड़ रहा है। नगर की प्राचीन रामलीला मैदान में मेले का भी आयोजन होता है। यहां पर दूर-दराज से लोग आकर अपनी दुकानों को सजाते हैं। मेले में चाट, पकौड़ी, झूले, बर्तन आदि की दुकानें सजती हैं। इसके अलावा कपड़ों और क्राकरी का भी बड़ा बाजार यहां पर सजता है। मैदान की स्थिति खराब होने से रामलीला के मंचन में दिक्कत होती है। रामलीला कमेटी की ओर से भी मैदान की दिक्कतों को दूर नहीं कराया जा रहा है। जल निकासी की हो व्यवस्था---- दुकानदारों का कहना है कि रामलीला मैदान में जल्द ही व्यवस्था ठीक कराई जाए। मैदान में पानी भरने के बाद फैली कीचड़ को निकालने और बारिश हुई तो पानी के निकासी की समुचित व्यस्था होनी चाहिए। इस बार यहां रामलीला का आयोजन भव्य होगा। नगर में एक अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू हो जाएगा। इसके बाद करीब सात दिन तक यहां पर मेला लगेगा। रावण का दहन होने तक यहां पर मेले का भव्य आयोजन होता है। कुंवरगांव के अलावा आसपास के गांवों के लोग भी नगर की प्राचीन रामलीला में मंचन देखने के लिए पहुंचते हैं। गांव देहात व नगर के लोग मेले में पहुंचकर जरूरी सामान की खरीदारी भी करते हैं। खासतौर से महिलाएं अधिक संख्या में खरीदारी के लिए पहुंचती हैं। ---------------------- वर्जन---- नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति रानी का कहना है कि रामलीला मैदान में गंदगी की शिकायत मेलाध्यक्ष ने की है। मेलास्थल की साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था के लिए संबंधित को निर्देश दिए गए हैं। मेला कमेटी को उनकी ओर से पूरा सहयोग रहेगा। ------------------------ रामलीला मेला कमेटी के अध्यक्ष घनेंद्र पाल सिंह का कहना है कि मेलास्थल पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। लोगों ने मैदान में में अपने पशु बांध रखे हैं। पशु पालकों से मेला मैदान से पशुओं को आयोजन तक न बांधने को कहा गया है। साथ ही नगर पंचायत प्रशासन से मेलास्थल पर साफ-सफाई कराने का आग्रह किया गया है। ---------------------- बोले लोग नगर में प्राचीन रामलीला का आयोजन होता है। रामलीला का मंचन होने के लिए मैदान में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। रामलीला मैदान से अवैध कब्जों को हटाया जाए। नन्हे कश्यप ----------------------- मेले में दुकानें सजने की तैयारी हो रही है,लेकिन कमेटी की ओर से अभी भी रामलीला मैदान की साफ-सफाई नहीं कराई गई है। इससे दुकानदारों के साथ-साथ आम जनों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। तेज प्रताप सिंह -------------------- नगर में रामलीला का मंचन काफी समय से हो रहा है। रामलीला कमेटी को यहां पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। कमेटी को चाहिए कि वे साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त कराएं। नितिन मिश्रा --------------------- रामलीला मैदान में समस्याओं का अंबार है। इस समस्या से हर कोई परेशान है। मेले के आयोजन में कुछ ही दिन बचे हैं। कमेटी को नगर पंचायत के सहयोग से यहां पर साफ-सफाई करानी चाहिए। अमन रस्तोगी ----------------------- रामलीला कमेटी हर बार में बेहतर करने का प्रयास करती है, इसके बाद भी कुछ व्यवस्थाएं अधूरी रहती हैं। इन व्यवस्थाओं को नगर पंचायत को गंभीरता के साथ पूरा करना चाहिए। मैसर कुरैशी ----------------------- रामलीला मंचन के लिए मैदान में व्यवस्थाएं अपूर्ण हैं। इस वजह से लोग काफी परेशान हैं। यहां पर दुकानदारों के लिए व्यवस्थाएं पूरी होनी चाहिए। रामलीला मैदान में व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए। रविंद्र कुमार -------------------------- रामलीला मैदान में जगह-जगह पर जलभराव है और मैदान में काफी गंदगी है। नगर पंचायत को इस ओर ध्यान देना चाहिए और रामलीला मैदान की साफ-सफाई करानी चाहिए। बबलू कुमार ------------------ रामलीला मैदान काफी समय से बदहाल है। मैदान की चारों ओर से बाउंड्रीवाल होनी चाहिए। बाउंड्रीवाल न होने से यहां पर बेसहारा जानवरों का आए दिन जमावाड़ा लगा रहता है। निर्दोष मिश्रा --------------------- फैक्ट फाइल--- कस्बा की कुल आबादी---25 हजार कस्बा में कुल वार्ड---10 रामलीला मंचन अवधि--75 वर्ष -------------------------------- बोले बदायूं--- आयोजक--- अबूजर सैफी मोबाइल नंबर---6397534155 संवाद स्थल---अबूजर सैफी की दुकान,बीएसएनएल टॉवर के सामने,कुंवरगांव संवाद विषय--- रामलीला मैदान में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर आधारित।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




