रामलखन और प्रगति रहे ओवरऑल चैंपियन
अपने दमखम से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में रामलखन प्रताप सिंह और छात्रा वर्ग में प्रगाति शाक्य ने चैंपियनशिप में मारी बाजी...

अपने दमखम से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में रामलखन प्रताप सिंह और छात्रा वर्ग में प्रगाति शाक्य ने चैंपियनशिप में मारी बाजी मारी। अलीगढ़ के छर्रा स्थित राजकीय महाविद्यालय से आये मुख्य अतिथि एवं शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभागाध्यक्ष डॉ. परवेज शमीम ने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित राजकीय महाविद्यालय में चल रहे सप्तदश वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। छात्रों की 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रामलखन प्रताप सिंह ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर धनवीर और तीसरा स्थान रितेश पाल को मिला। छात्राओं की 400 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्रगति शाक्य, दूसरे स्थान तुलसी और तीसरा स्थान आरती ने प्राप्त किया।
1500 सौ मीटर दौड़ सिर्फ छात्रों के बीच हुयी। इसमें भी प्रथम स्थान राम लखन प्रताप ने ही प्राप्त किया। दूसरा स्थान धनवीर और तीसरा आकाश यादव ने प्राप्त किया। छात्राओं की लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम विजेता शशिबाला, दूसरा स्थान श्वेता झा और तीसरा स्थान मिथिलेश को मिला। छात्रों की लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लोकेंद्र प्रताप, दूसरे स्थान अमन कुमार और तीसरे स्थान सुमित ने प्राप्त किया।
छात्रा वर्ग की ऊंची कूद में तुलसी ने प्रथम, शशिबाला ने दूसरा कमलेश यादव ने तीसरे स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग की ऊंची कूद में सुमित ने अपना परचम लहराया। दूसरे स्थान पर आकाश यादव और तीसरा स्थान लोकेंद्र प्रताप सिंह रहे।
म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सोनम ठाकुर, दूसरा स्थान कमलेश यादव और तीसरा स्थान शिवानी सागर को मिला। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। ओवरऑल प्रतियोगिता में चैंपियनशिप प्राप्त करने पर रामलखन प्रताप सिंह और छात्रा वर्ग में प्रगाति शाक्य अव्वल रही।
