ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बदायूंगंगा स्नान कर रहा राजस्थान का युवक डूबा

गंगा स्नान कर रहा राजस्थान का युवक डूबा

राजस्थान का युवक गंगा स्नान करते समय गंगा में डूब गया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की पुकार पर गोताखोरों की टीमें तलाश में जुट गईं। शाम...

गंगा स्नान कर रहा राजस्थान का युवक डूबा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बदायूंTue, 12 Jul 2022 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान का युवक गंगा स्नान करते समय गंगा में डूब गया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की पुकार पर गोताखोरों की टीमें तलाश में जुट गईं। शाम तक गंगा में डूबे युवक का कोई पता नहीं चल सका है। गोताखोरों के साथ पुलिस की टीम भी निगरानी रखे हुए है।

सोमवार को राजस्थान के जनपद दौसा के बांदीकुईं निवासी राजेश परिवार के साथ कुल देवता को स्नान कराने कछला के भागीरथ आए थे। दोपहर के समय राजेश परिवार के साथ गंगा स्नान कर रहे थे। उसी समय उनका 17 वर्षीय पुत्र समीर अचानक डूब गया। समीर को डूबते देख परिजनों के शोर मचाने पर गंगा तट पर मौजूद गोताखोर और नाविक गंगा में डूबे युवक की तलाश में जुट गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोपहर से शाम तक गोताखोरों की टीमें गंगा में डूबे राजस्थान के युवक की तलाश में जुटीं रहीं लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े